Breaking

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार,सिद्धांत पर चलकर जनसंघ रूपी पौधा आज भाजपा के रूप में बरगद जैसा खड़ा है-अनुरंजन मिश्रा.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार,सिद्धांत पर चलकर जनसंघ रूपी पौधा आज भाजपा के रूप में बरगद जैसा खड़ा है-अनुरंजन मिश्रा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पूण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मना रहे हैं.

सीवान के बड़हरिया मुख्यालय स्थित पं दीनदयाल नगर में भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा के आवास परिसर में कोविड -19 के नियम के तहत जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूण्य तिथि मंडल महामंत्री राजेश गिरि की अध्यक्षता में मनाई गई ‌। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।वंदे मातरम् से कार्य क्रम की शुभारंभ हुआ। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा द्वारा पच्चीसवरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक का सफर किया एवं पच्चीस नौजवान कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुखर्जी के पूण्य तिथि पर संकल्प दिलवाते हुए पौधा प्रदान किया गया ।रक्षा सूत्र बांधकर पौधा रक्षा हेतु संकल्प दिलवाया गया। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने कि हम सभी के पूर्वज डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पूण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मना रहे हैं।उनके विचार , सिद्धांत पर चलकर जनसंघ रूपी पौधा ,आज भाजपा के रूप में बरगद जैसा खड़ा है।

मुखर्जी जी का जन्म कोलकाता में एक संभ्रांत ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने विदेश में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त की थी।सबसे कम उम्र में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बने थे।आजाद भारत के नेहरू मंत्रिमंडल में मंत्री थे। लेकिन कश्मीर मुद्दे पर नेहरू -अब्दुल्ला समझौता उनको स्वीकार नहीं हुआ। इस्तीफा देकर संघ के सरसंघचालक गुरूजी से मिलकर अक्टूबर 1951 में जनसंघ की स्थापना की प्रथम आम चुनाव 1952 में 3.06 प्रतिशत वोट मिले। जनसंघ के डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी सहित तीन सांसद चुनाव जीते।

प्रथम विपक्ष के नेता बने । कश्मीर मुद्दे पर आंदोलन शुरू किये। उन्होंने नारा दिया एक दो विधान,दो संविधान नहीं चलेगा।बीना परमिट के कश्मीर चले गए। गिरफ्तार हुए,जेल के अंदर रहस्यमय ढंग से 23 जून 1953 की हत्या हो गई।तब से हम कार्यकर्ता संकल्प के साथ आगे बढ़े जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। मुखर्जी जी द्वारा रोपण किया गया जनसंघ रूपी पौधा बढ़ते भाजपा रूपी बरगद बनकर नरेंद्र मोदी , अमित शाह के नेतृत्व ने कश्मीर के अंदर से धारा 370 समाप्त कर। मुखर्जी की सपना साकार किये।

आज भाजपा देश की ही बल्कि विश्व का सबसे बड़ा पार्टी है। मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर कार्यकता संकल्प लिया कि करोना वैश्विक महामारी जहां भारत के इतिहास में पहली बार आक्सीजन की समस्या उत्पन्न हुई।तो हम सभी मिलकर पौधा रोपण करेंगे, प्राकृतिक ,पयायवरण को बचायेंगे। पृथ्वी को हरा भरा रखेंगे।

इस मौके पर सच्चिदानंद गिरि, परशुराम पांडेय, अरविंद श्रीवास्तव, विनोद पांडेय, संदीप गुप्ता, शंकर सोनी, राजालाल राम, चन्द्रेव मांझी, वीरेंद्र सोनी, शिवनाथ कुशवाहा, नरेंद्र पर्वत,फिरोज दजी, अशोक मिश्रा,रिम्पी मिश्रा,पिन्टु मिश्रा, सुभाष गिरि,शिवजी प्रसाद, सुजीत कुशवाहा, विश्व नाथ यादव,सोनू लाल, जनार्दन मांझी सहित उपस्थित थे।

ये भी पढ़े…..

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!