युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा खाद्य सामग्री व शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार )
युवा क्रांति रोटी बैंक सदस्य रुही सिंह (केन्या)के सौजन्य से प्राप्त पटना के हज कॉलोनी सेंटर, चितकोहरा पुल,बोरिंग रोड सेंटर पे 200 बच्चो के बीच खाद्य सामग्री,पठन पाठन की सामग्री का वितरण किया गया।संस्थापक ई. विजय राज और अध्यक्षा आकृति रचना ने कहा बिहार के हर जिला मे हमारी टीम सभी समाजिक कार्यो मे हर सम्भव प्रयास करेगी।पटना अध्यक्षा मीतू राणा ने कहा शिक्षा से ही संस्कार है।कोलकाता अध्यक्षा प्राची पांडेय ने कहा बच्चो को उच्च शिक्षा के साथ साथ खाने की उचित व्यवस्था हो औऱ पटना शहर मे रात्रि भोजन वितरण मे अहम भूमिका निभाई।ब्रांड अम्बेसडर मधु सिंह ने कहा कि बच्चो के लिए शिक्षा के लिए जो सम्भव प्रयास होगा हमारी टीम अहम भूमिका निभाएगी।सदस्य मृत्युंज जी, शिप्रा जी, नितिन प्रकाश, आलोक सिन्हा,प्रत्यक्ष पांडेय,बंटी जी उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े
मैंने अपनी ही आईडी से भेजी सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी-परमबीर सिंह
कोर्ट ने नगर थानाध्यक्ष को 22 मार्च को कोर्ट में सदेह उपस्थित होकर जबाब देने का आदेश दिया
शब्बे बरात व होली को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
प्रतापपुर में एक मकान से पुलिस ने अवैध शराब किया बरामद