पानापुर में फूड पॉयजनिंग से दर्जनों की तबीयत बिगड़ी 

पानापुर में फूड पॉयजनिंग से दर्जनों की तबीयत बिगड़ी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मेडिकल टीम प्रभावित गांवों में कर रही है कैंप ।

पीड़ित चार लोग हुए रेफर ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध खीरी टोला में सोमवार की रात भोज का खाना खाने से दर्जनों लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए .बताया जाता है कि सोमवार की रात सभी लोग गांव में आयोजित एक कथा मटकोर कार्यक्रम में चावल ,दाल एवं सब्जी खाये थे .

मंगलवार की अहले सुबह में कुछ लोगो को पेटदर्द ,उल्टी एवं दस्त की शिकायत होने लगी और देखते ही देखते पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी . फूड पॉयजनिंग से पीड़ित लोगों की बढ़ती संख्या देख पूरे गांव में कोहराम मच गया .इस बात की जानकारी मिलते ही प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र रामपुररुद्र के कर्मियों ने  गांव में पहुँच लोगो का इलाज करना शुरू एवं एवं वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया .सूचना पाकर पीएचसी पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव के नेतृत्व में मेडिकल टीम प्रभावित गांव में पहुँची एवं पीड़ितों का इलाज शुरू किया .

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेफरल अस्पताल तरैया से  भी चिकित्सा कर्मियों की टीम को बुलानी पड़ी वही किसी की स्थिति ने निबटने के लिए  पानापुर ,तरैया एवं मशरक से आधे दर्जन एम्बुलेंस भी मंगाना पड़ा .इस बीच गंभीर रूप से पीड़ित ओमप्रकाश सिंह की पुत्री सोनाली कुमारी ,सतीश सिंह की पुत्री रितिका कुमारी ,रीता देवी एवं रंधीर सिंह को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया .

पीड़ितों में 80 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी ,रणधीर कुमार 13 वर्ष ,रणवीर कुमार 11 वर्ष ,हीरा साह 50 वर्ष ,सरस्वती देवी,ओमप्रकाश साह ,विकास कुमार सिंह ,विक्की कुमार ,नवीन सिंह,अंकिता कुमारी ,सुबोध सिंह ,अमितेज कुमार ,रवीश कुमार ,सुजाता देवी ,चांदनी कुमारी ,पप्पू कुमार पंडित ,प्रियंका कुमारी ,रूपकान्ति देवी , विनीता देवी ,रामदयाल सिंह ,आकाश कुमार ,विवेक कुमार ,मुन्ना कुमार सिंह ,वीरेंद्र प्रताप सिंह ,आयुष कुमार सहित चार दर्जन लोग शामिल है .

प्रशासनिक पदाधिकारी कर रहे है कैंप ।

घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ राकेश रौशन,सीओ रणधीर प्रसाद ,थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ,मशरक इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद सहित चिकित्सकों की टीम प्रभावित क्षेत्र में कैंप की हुई है .वही जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ,मुखिया प्रतिनिधि डॉ. वकील राय ,सरपंच प्रतिनिधि केश्वर राय ,पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि पीड़ितों के बेहतर इलाज के लिए प्रयासरत थे .

कही पालक एवं अदौरी की सब्जी से तो नही बिगड़ी तबीयत ।

बताया जाता है कि कथा मटकोर समारोह में चावल ,दाल,आलूदम एवं बैगन ,पालक एवं अदौरी की सब्जी बनी थी . खाना खाये कुछ लोगो ने आशंका जाहिर किया कि कही पुराने अदौरी के कारण तो लोगो की तबीयत नही बिगड़ी .वही कुछ लोगो ने बैगन एवं पालक पर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के कारण इसके विषाक्त हो जाने की आशंका व्यक्त की .

 

यह भी पढ़े

आधा दर्जन गांव में सियारों के आतंक से लोग भयाक्रांत

देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार-राष्ट्रपति

आसाराम को उम्रकैद की सजा, शिष्या ने ही लगाए थे दुष्कर्म के आरोप

सीवान को तुम पर नाज है डॉक्टर अंशु!

महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग का सफल आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!