भागलपुर में खाना में मकड़ी मिलने के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने की कार्रवाई, नामी गिरामी रेस्टोरेंट को किया सील
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
बिहार के भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में स्टेशन के समीप स्थित सुंदरम फास्ट फूड रेस्टोरेंट को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सील कर दिया है। बता दें की एक दिन पूर्व हीं इसी सुंदरम फास्ट फूड रेस्टोरेंट से नवगछिया के छह युवकों ने वेज नूडल और पनीर चिली खाने के लिए मंगवाया था। खाना खाने के क्रम में हीं पनीर चिली में एक मकड़ी निकल गया था। जिसके बाद पांच युवकों की तबियत खराब होने लगी। जिन्हे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया। जहां एक युवक की तबियत ज्यादा खराब होते देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के बाद युवक की स्थिति सामान्य हो पाई।
घटना के बाद गुरुवार को भागलपुर से आए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सुंदरम फास्ट फूड रेस्टोरेंट में पहुंच कर छापेमारी की और कई तरह के सैंपल इकट्ठा किया। साथ ही जिन युवकों की खाना खाने से तबियत खराब हुई थी। उनसे भी बचे हुए खाना की मांग की गई। जिसके बाद युवकों ने बचे हुए खाना को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को सौप दिया। युवकों ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को बताया की खाने में मकड़ी अभी भी मौजूद है। खाना चेक करने क्रम में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को खाना में मकड़ी मौजूद मिली। जिसके बाद रेस्टुरेंट को सील करने का आदेश दिया गया और कहा गया की जब तक रेस्टुरेंट में साफ सफाई और समुचित व्यवस्था नही की जाती है। तब तक अगले आदेश तक रेस्टुरेंट सील रहेगा।
मोहम्मद इकबाल, फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर, भागलपुर ने कहा की प्रेस कंट्रोल नही होने के कारण सुंदरम रेस्टुरेंट को तत्काल बंद किया जाता है। जब तक की प्रेस कंट्रोल की व्यवस्था सुनिश्चित नही किया जाता है। तब तक रेस्टुरेंट को ओपन नही किया जाएगा। पेपर अखबार से माध्यम से हमे इस मामले की जानकारी मिली थी की इसमें मकड़ी मिला है।
उसी के अनुपालन में हम यहां पहुंचे और प्रथम दृष्टया में पता नही चला। लेकिन हमे नमूना मिला है इसमें मकड़ी स्पष्ट दिखाई दे रही है। हाईजेनिक कंडीशन तो मिठाई वाले के लिए कंपलसरी है। स्वीट शॉप और भोजनालय को सभी को अनुपालन करना है। जहां तक हो सके की सामने में पैक करवाए।
यह भी पढ़े
पटना में अपराधियों की अब खैर नहीं, हर थाने में होंगे 2-2 थानेदार
सीवान में अपना ही पैसे मांगना शख्श को पड़ा महंगा, घर से बुलाकर अपराधियों ने मार दी गोली
रिटायर्ड शिक्षक से 2 लाख की छिनतई:बैंक से पैसे निकाल घर जा रहे थे
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़:चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार
दरौली बीडीओ के खिलाफ रघुनाथपुर में भाकपा माले ने किया मार्च