200 जरुरतमंदों के बीच परोसा गया भोजन
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार)
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” ट्रस्ट के सक्रिय सदस्यों ने रोड पर जीवन यापन कर रहे करीब 200 असहाय, निर्धन जरूरतमंद आदि को ज्ञान भवन से शुरुआत कर बापू सभागार ,गांधी मैदान गोलार्द्ध, एक नंबर गेट से लेकर 10 नंबर गेट तक भोजन वितरित किया। कार्यक्रम के संचालक सन ऑफ गोस्वामी युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा धीरे धीरे शहर के हर कोने में जरूरतमंदों तक भोजन वितरण करने की व्यवस्था बनाई जा रही है ।
बहुत ही कम समय में आम जनमानस तक यह सेवा लागू कर दी जाएगी ।जिससे कई हजार जरूरतमंदों तक यह सेवा प्राप्त हो पाएगी। वहीं आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णेंद्र पांडेय ने कहा जरूरतमंदों का सेवा कर दिन भर की थकान मिट जाती है।
मन को बहुत ही संतुष्टि मिलती है। जीवन की सार्थकता पूर्ण होती है। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सोनू कुमार ने कहा कि सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। मानवता की सेवा ही धर्म है। इस मौके पर कमांडेंट अभिषेक वर्मा, सुनील कुमार यादव, पंचम कुमार, रामेंद्र पांडेय आदि कई युवा साथी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गांधी जयंती के मौके पर बीजेपी नेता ने चलाया स्वच्छता अभियान
ग्यारह मुखिया पद के लिए 131 ने किया नामांकन
अमनौर की खबरें : कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष के आकस्मिक निधन से कार्यकर्ताओ में शोक
बिहार के पुलिस डिपार्टमेंट के अंदर हो गया है बड़ा बवाल
छात्रों के विकास में लिखावट एवं महापुरुषों के जीवनी बहुत ही महत्वपूर्ण है : कर्नल उमेश सिंह