भगवानपुर हाट सीओ मलमलिया चौक स्थित सामुदायिक किचेन में अपने हाथों से कराया भोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया चौक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सरकार के निर्देश पर संचालित हो
रही प्रशासनिक स्तर पर सामुदायिक किचेन में प्रति दिन भूखों को भोजन कराया जा रहा है ।
सोमवार को सामुदायिक किचेन का निरीक्षण करने गए सी ओ युगेश दास ने कहा कि मलमलिया
सामुदायिक किचेन वैसे लोगो के लिए कारगर साबित हो रहा है ।जो भूखे होते है । उन्होंने बताया
इस किचेन में रिक्सा चालक , टेम्पु चालक , राहगीर , गरीब लोग , मजदूर तथा वैसे यात्री को कही जाने के लिए बस का इंतजार करते है । उन्होंने बताया सामुदायिक किचेन का नियमित
सुचारू रूप से संचालन के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में राजस्व कर्मचारी अशोक बैठा को
तैनात किया गया । इसके आलावा अंचल कार्यालय के दो अमीन अरुण कुमार तथा शबनू कुमार
के आलावा चार शिक्षकों को तैनात किया गया है । सी ओ ने बताया कि सामुदायिक किचेन
18 मई से संचालित है । जहां दिन एवं रात में भोजन दिया जाता है ।
उन्होंने बताया कि किचेन का संचालन कोरोना गाइड लाइन के तहत किया जा रहा । किचन परिसर को हमेशा सेंट राइज़
कराया जाता है । पीने के गर्म पानी की भी व्यवस्था रहती है ।
यह भी पढ़े
सीवान के दारौंदा में सीएसपी संचालक से 3 लाख 94 हजार की हुई लूट
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष काली कुमार के श्रदांजलि समारोह में शामिल हुए : विधायक विजय शंकर दूबे
राजस्व कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई।
बाबा रामदेव मामले में नहीं थम विवाद, डॉक्टर एक जून को मनाएंगे काला दिवस.
Raghunathpur:चार माह से फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
राजद्रोह कानून की व्याख्या की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट.