माता पिता के शादी की सालगिरह पर भोजन वितरण का किया गया।
शादी के सीजन में युवाओं की टोली ला रही है बेसहारों के चेहरे पर मुस्कान
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल की महिला टीम की सदस्य राजनंदनी के द्वारा उनके माता पिता के शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में जरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया।
राजनंदनी अपने परिवार के साथ मिलकर भोजन बनाकर उसे अच्छे से पैक करके रेलवे स्टेशन परिसर में रहने वाले लाचार लोगों एवम रिक्शा चालकों के बीच ले जाकर उन्हें भोजन कराने का काम कीं और उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों को अपनी कोई भी खुशियां अपने परिवार के साथ मनाने के साथ ही उन लोगों के साथ भी मनाना चाहिए जिनका कोई परिवार नही है, हम जितना सक्षम है उतना ही किसी का मदद करना चाहिए।
इस मौके पर राजनंदनी, उनका परिवार, सोनू पटेल, मुरारी, दीपू उपस्थित रहे।
शादी के सीजन में युवाओं की टोली ला रही है बेसहारों के चेहरे पर मुस्कान
सीवान नगर के दो प्रमुख होटल आशीर्वाद पैलेस ओर भगवान पैलेस से सुबह सुबह भारी मात्रा में भोजन बचने की सूचना भोजन वितरण प्रमुख मनकेश्वर जयसवाल और करन कु को मिली सूचना मिलते ही ये दोनों युवा सभी साथी के साथ होटल जाकर भोजन की जाँच कर पहले कुछ सदस्य खुद भोजन खाए उसके बाद सिवान रेलवे जक्शन पे रहने वाले जरूरतमंद रिक्सा चालक, ठेला चालक, सफाई कर्मी छोटे छोटे बच्चों के बीच भोजन का वितरण किया गया।
संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कु ने बताया कि यह संस्था हर रोज दो सौ से अधिक लोगो को भोजन करा रही है और होटलों से बचने वाले भोजन को बर्बाद होने से बचा रही है अगर आपके नजर में भी कही भोजन बचता है तो हम तक सूचना दे ताकि भोजन को बर्बाद होने से बचाया जा सकें और बेसहारों के चेहरे पे मुस्कान लाया जा सकें।
मौके पर अनमोल कु,मनकेश्वर जयसवाल, करन कु,अभिमन्यु कु,चन्दन कु,सोनू पटेल,केशव कु,दीपक कु,कंचन कु,मुरारी कु,अनुज कु,राहुल के साथ कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट सिवान
संस्थापक सह अध्यक्ष-अनमोल कुमार
मो न-8083492129
- यह भी पढ़े…..
- सरस्वती शिशु / विद्या मंदिरों का प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता 15 मई से होंगे शुभारंभ
- सावरकर ने 1857 को ‘भारतीय स्वतंत्रता का पहला संग्राम’ बताया,कैसे?
- आज के समाज में अर्ध नग्न वस्त्रों के लिए भी कोई जगह नहीं है,क्यों?
- देश की 16वीं जनगणना डिजिटल तरीके से की जाएगी,कैसे?