अस्पताल में भ्रष्टचार उजागर करने पर प्रभारी ने पत्रकार समेत 4 पर दर्ज कराई प्राथमिकी
सीएचसी प्रभारी का अपशब्द बोलते आडियो वायरल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करना स्थानीय लोगों समेत पत्रकार को महंगा पड़ा। उक्त मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ संजय कुमार ने मशरक थाने में कांड संख्या 123/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में पत्रकार पंकज कुमार सिंह, प्रकाश सिंह समेत बंगरा उप मुखिया शिव कुमार यादव और राजेंद्र सिंह को आरोपित की गयी हैं।
दर्ज प्राथमिकी में कहां कि राजेंद्र सिंह अलग-अलग मुद्दों पर उन्हें परेशान करते हैं वहीं स्थानीय पत्रकार से मिली भगत कर मुद्दों को उठाते हैं।आपको बता दें कि मशरक सीएचसी में व्याप्त भ्रष्टाचार,गलत जख्म प्रतिवेदन देने, डिलेवरी में खुलेआम सेवा शुल्क और ड्यूटी पर से प्रभारी के लगातार गायब रहने की शिकायत स्थानीय स्तर के लोगों के द्वारा दर्ज कराई जाती है वहीं उसी मुद्दे को स्थानीय पत्रकारों के द्वारा समय समय पर प्रकाशित की जाती है।
जिससे परेशान अस्पताल प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं सोशल मीडिया पर अस्पताल प्रभारी का अभद्रता से गाली देते आडियो भी वायरल हुआ है। आपकों बता दें कि बंगरा उप मुखिया शिव कुमार यादव ने मशरक थाने में गलत जख्म प्रतिवेदन देने के मामले में चिकित्सक समेत 5 पर कांड संख्या 31/25 दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : टीबी की बीमारी से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई
सुरभि राज को मारी गई थी 6-7 गोली पर चैंबर में नहीं मिले खून के निशान
चैत्र नवरात्र इस बार आठ दिन का होगा
साइकिल और पोशाक के लिए 75% की अनिवार्यता खत्म!
जस्टिस वर्मा का मुद्दा का काफी संवेदनशील: सभापति