पहली बार 5 घंटों के लिए बंद रहेगा हावड़ा ब्रिज

पहली बार 5 घंटों के लिए बंद रहेगा हावड़ा ब्रिज

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 हावड़ा व कोलकाता को जोड़ने के लिए हुगली (गंगा) नदी के ऊपर बना विश्व प्रसिद्ध हावड़ा ब्रिज (रवींद्र सेतु) स्वास्थ्य जांच के लिए पहली बार बंद रहेगा। इस दौरान इस ब्रिज से वाहनों की आवाजाही करीब 5 घंटों के लिए बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि करीब 40 सालों में पहली बार इस ब्रिज को इस तरीके से कई घंटों के लिए बंद किया गया है। जानकारी के अनुसार ये ब्रिज वाहनों की आवाजाही के लिए शनिवार की रात पांच घंटे तक बंद रहेगा। ब्रिज शनिवार रात 11:30 बजे से रविवार सुबह 4:30 बजे तक पूरी तरीके से बंद रहेगा।
दरअसल, इस ब्रिज की बारिकी से जांच के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट ने विशेषज्ञों की टीम को मदद ली है। इस जांच का मुख्य उद्देश्य इस बात की जांच करना है कि कहीं ब्रिज कमजोर या क्षतिग्रस्त तो नहीं हुआ है। इसको देखते हुए इस सेतु का ऑडिट किया जाएगा।

40 साल में पहला ऑडिट

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (पूर्व में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट) ही इस सेतु के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है। इस ट्रस्ट ने अब अध्ययन करने के लिए रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (आरआइटीइएस) को काम पर रखा है। जो साल 1983 के बाद पहली बार इस ब्रिज का ऑडिट करेगी।

एक दिन में होती है लाखों गाड़ियों की आवाजाही

जानकारी दें कि मई 2023 में संबंधित अधिकारियों ने ब्रिज से भार कम करने के उद्देश्य से बिटुमिनस परत की झिल्ली को हटा दिया था। इस उपाय की समीक्षा अगले स्वास्थ्य जांच के हिस्से के रूप में करने की योजना है और इसका उपयोग प्रभाव का विश्लेषण करने के साथ-साथ पुल की आंतरिक स्थिति की जांच करने के लिए किया जाएगा। 

ब्रिज को एक नजर में जानिए

  • हुगली (गंगा) नदी पर बना ये कैंटिलीवर स्टील ब्रिज दो जिलों (कोलकाता और हावड़ा ) को आपस में जोड़ता है।
  • ब्रिज का निर्माण 26,500 टन उच्च तन्यता वाले स्टील मिश्र धातु का उपयोग करके किया गया था।
  • हावड़ा ब्रिज कि कुल लंबाई 705 मीटर है और चौड़ाई 71 फीट है। ब्रिज के दोनों किनारों पर 15 फुट चौड़ाई के फुटपाथ हैं।
  • हावड़ा ब्रिज से प्रतिदिन करीब 1,00,000 वाहन की आवाजाही होती है।

 पुलिस ने क्या कहा?

पुल के ऑडिट के दौरान वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस ने इस संबंध में कहा कि ब्रिज के बंद होने से मोटर चालकों को बंद मार्ग को संतुलित करने के लिए अन्य मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार कोलकाता की ओर जाने वाले वाहनों को आरबी सेतु-बर्न स्टैंडर्ड मोड़-फोरशोर रोड-काजीपाड़ा के माध्यम से विद्यासागर सेतु की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसी के साथ दक्षिण और पश्चिम हावड़ा से उत्तर कोलकाता जाने वाले लोगों को हावड़ा ब्रिज से ना जाके निवेदिता सेतु (बाली ब्रिज) से एचआइटी ब्रिज-गोलाबारी पुलिस स्टेशन क्रासिंग-जीटी रोड या डाबसन रोड-जीटी रोड या सीएम ब्रिज-जीटी रोड के माध्यम से भी यात्रा कर पाएंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!