बिहार में पहली बार आईजी को मिला जिलों का प्रभार, थाने की रिपोर्ट करेंगे तैयार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अब मंत्री की तरह प्रत्येक जिले के लिए एक-एक प्रभारी आईपीएस अधिकारी भी होंगे. राज्य पुलिस मुख्यालय में तैनात डीआईजी, आईजी से लेकर एडीजी रैंक के अधिकारियों को अलग-अलग जिले का प्रभार सौंपा गया है. ये अधिकारी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का सप्ताह में दो दिन (बुधवार एवं गुरुवार) को दौरा करेंगे और इसकी पूरी रिपोर्ट सीधे डीजीपी को सौंपेंगे. इससे संबंधित आदेश डीजीपी विनय कुमार ने बुधवार को जारी किया.
19 बिन्दुओं पर करेंगे समीक्षा प्राप्त सूचना के अनुसार, एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन को पटना जिला, डीआईजी हरप्रीत कौर को कैमूर, ईओयूके डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो को रोहतास जिला का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी तरह अन्य जिलों का प्रभार भी अन्य अधिकारियों को दिया गया है. इन आईपीएस अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में जाकर थाना से लेकर जिला स्तर की पुलिसिंग की समीक्षा करनी होगी.
इन्हें मुख्य रूप से 19 बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए अपनी रिपोर्ट डीजीपी को देनी है. इसके आधार पर संबंधित पदाधिकारियों पर आगे की कार्रवाई होगी. ये अधिकारी संबंधित जिलों में अपराध की स्थिति, पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों का प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे.
कुंदन कृष्णन को पटना का प्रभार एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन को पटना का नोडल अधिकारी बनाया गया है. प्रभारी अफसर अत्यधिक अपराधों वाले थानों की समीक्षा कर कारणों की तलाश, जिला स्तर पर लंबित मामलों की स्थिति, कुख्यात या टॉप-10 अपराधियों की सूची में गिरफ्तार हुए अपराधियों का आंकड़ा, नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सल विरोधी कार्यों की समीक्षा कर कार्रवाई की स्थिति समेत ऐसे अन्य सभी बिन्दुओं पर समीक्षा करके रिपोर्ट तैयार करेंगे.
ये अधिकारी अपने प्रभारी वाले जिले की समुचित पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण की स्थिति की मॉनीटरिंग भी करेंगे.
यह भी पढ़े
CCTV से नजर फिर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, इन 26 जिलों में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सख्ती
अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध
बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर
जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित