वाराणसी में प्रथम बार 45 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ीयो के लिए आयोजित ” लीजेंड वेट्रेन्स क्रिकेट कप ” प्रतियोगिता
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी दिनांक 26 फरवरी को वाराणसी में प्रथम बार 45 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ीयो के लिए आयोजित ” लीजेंड वेट्रेन्स क्रिकेट कप ” प्रतियोगिता में अजय मिश्र की टीम ने रोमांचक मैच में तारक लाहा जी की टीम को 6 विकेट से हराया । आरम्भ में तारक लाहा जी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें शिव कुमार जी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जिसमें 9 शानदार चौके लगाए, दिनेश गुप्ता ने शानदार 6 चौके की मदद से 31 रन बनाए, दिलीप वासवानी ने नाट आउट शानदार 32 रन बनाए जिसमें 6 चौके लगाए, डा ओ पी मिश्रा ने शानदार नाट आउट 14 रन बनाए जिसमें 2 चौके लगाए, अजय मिश्र की टीम से शानदार गेंदबाजी करते हुए विनोद शंकर यादव ने तीन विकेट लिए, विरेन्द्र रौनियार एवं आशुतोष ने एक एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अजय मिश्र की टीम ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच को जीत लिया । अजय मिश्र की टीम से ओपनर विनोद शंकर यादव ने शानदार नाट आउट 71 रन बनाए जिसमें 15 चौके लगाए, विरेन्द्र रौनियार ने 21 रन 4 चौके एवं कौशल पति ने 12 रन बनाए, अजय मिश्र ने एक छक्का की सहायता से नाट आउट 10 रन बनाए। तारक लाहा की टीम से विवान चौरसिया ने दो विकेट एवं डा ओ पी मिश्रा ने एक विकेट लिया। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनिल श्रीवास्तव जी, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं श्री गुरमीत सिंह जी ने विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया, मैन ऑफ द मैच विनोद शंकर यादव को चुना गया, बेस्ट बैट्समैन शिव कुमार जी को, बेस्ट बोलर विनोद शंकर यादव जी को दिया गया, मैच के अम्पायर टोपी वाला थे।
अगला ” लीजेंड वेट्रेन्स क्रिकेट कप ” मैच दिनांक 16 मार्च को लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में आयोजित होगा, जो कि वाराणसी के प्रमुख व्यवसायी एवं खेल प्रेमी स्व० अजीत गुप्ता जी की स्मृति में आयोजित होने वाला है।