जिलेवासियों को पोषण से संबंधित जानकारी के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में पोषण मेला का किया गया आयोजन

जिलेवासियों को पोषण से संबंधित जानकारी के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में पोषण मेला का किया गया आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

-मेले में लगाए गए विभिन्न तरह के पोषण स्टॉल
-कुपोषण दूर करने के लिए लोगों को दी गई जानकारी
-अलग-अलग विभागों की रही सहभागिता

श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया,  (बिहार)

जिलेवासियों को पोषण की सही जानकारी देने और उन्हें पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) द्वारा पूरे सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रखंड से लेकर ग्रामीण स्तर तक विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को सही पोषण की जानकारी दी जा रही है। पोषण माह में लोगों को पोषण के विभिन्न प्रकारों की जानकारी देने के लिए विभिन्न प्रखंडों में पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान आईसीडीएस के अलावा अन्य विभागों द्वारा पोषण मेले में पोषण स्टॉल लगाया गया। जिसके माध्यम से लोगों को पोषण की जानकारी दी गई। पोषण मेला में रंगोली, ड्राइंग, पेंटिंग और पोषण पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता पैदा की गयी।

आईसीडीएस के अलावा अन्य विभागों की रही सहभागिता:
पोषण मेले के क्रियान्वयन में आईसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ अन्य विभाग भी शामिल रहे। आईसीडीएस द्वारा पोषण के विभिन्न तत्वों की जानकारी दी गई तो शिक्षा विभाग द्वारा पोस्टर के माध्यम से सुपोषित होने का सुझाव दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता, पोषण पुनर्वास केंद्र आदि की जानकारी दी गई। पोषण मेला से संबंधित जानकारी देते हुए आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) राखी कुमारी ने कहा कि जिले में 01 से 30 सितंबर तक पोषण माह चलाया जा रहा है। जिसको लेकर आज पोषण मेला का आयोजन किया गया है। अन्य विभागों द्वारा निरंतर किए जा रहे सहयोग से समुदाय को कुपोषण के दंश से बचाने में सफलता मिल सकती है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना अतिआवश्यक है। आम लोगों को पोषण को लेकर जागरूक करने में यह मेला प्रभावी साबित होगा।

महिलाओं को दी गयी पोषण की जानकारी :
पोषण अभियान की जिला समन्वयक निधि प्रिया ने उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कही नवजात शिशुओं को छह माह तक केवल मां का ही दूध ही दें। उसके बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार भी दें। इसके अलावा नवजात शिशुओं का नियमित टीकाकरण जरूर कराएं। अपील के दौरान यह भी बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर अपने बच्चों का नियमित रुप से वजन करवाएं तथा खून की कमी होने पर पौष्टिक आहार जरूर दें । जैसे: सोयाबीन, केला, दूध आदि।

बच्चों की वृद्धि दर की हुई जांच :
पोषण अभियान में शामिल पूर्णिया पूर्व (ग्रामीण) प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका मनीषा कुमारी ने बताया पोषण मेले के दौरान उपस्थित छोटे बच्चों की वृद्धि दर की भी जांच की गई हैं। साथ ही बच्चों के अभिभावकों को पूरी तरह से संतुलित आहार देने के बारे में बताया गया। इसके अलावा बच्चों को हाथ की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।

प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की दी गई जानकारी:
पोषण मेले में कैम्प लगाकर महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की भी जानकारी के साथ ही योजना का उद्देश्य भी बताया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के जिला समन्वयक संजीव कुमार घोष ने बताया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना द्वारा सभी महिलाओं को पहली बार मां बनने पर तीन किस्त के माध्यम से 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके लिए राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विशेष कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से संबंधित जानकारी दी जा रही है एवं लाभुकों को दूसरे एवं तीसरे किस्त का भुगतान भी किया जा रहा है।

डायरिया प्रबंधन को लेकर ओआरएस पैकेट का हुआ वितरण:
पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पोषण मेला के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से शामिल बीएचएम विभव कुमार ने कहा कुपोषण में डायरिया भी एक प्रमुख कारण होता है। इसको ध्यान में रखते हुए पोषण मेले में डायरिया प्रबंधन के लिए ओआरएस पैकेट का वितरण भी किया गया हैं। परिवार नियोजन के साधनों को प्रदर्शित एवं वितरित करते हुए महिलाओं एवं पुरुषों को परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़े

केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर 24 सितंबर को पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव की शुरुआत करेंगे.

पितृपक्ष आपके अदम्य शौर्य और आपके निःस्वार्थ भक्ति को समर्पित।

मशरक में नए बीडीओ ने किया योगदान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कॉमरेड भूपनारायान सिंह के 10 वी पुण्यतिथि  मनाई

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!