गाेरेयाकोठी के सतवार पंचायत से बीडीसी पद के लिए अनुराधा सिंह के पक्ष में संग्रामपुर में हुआ जनसंपर्क
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंह कर रहे हैं धुआंधार जनसंपर्क
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गाेरेयाकोठी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 23 पंचायत सतवार के भावी प्रत्याशी अनुराधा सिंह के पति भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंह ने सोमवार को संग्रामपुर गांव के हरिजन टोला व हजाम टोली में घर घर जाकर जनसंपर्क किया तथा लोगों से पंचायत के विकास के लिए अनुराधा सिंह को विजायी बनाने का अपील किया।
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि पंचायत की जनता जर्नादन से कहा कि उनको मौका दे तो वह विकास क्या होता है यह पूरे प्रखंड में अलग साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि नहीं आपके सेवक है और आगे भी रहेंगे।
बताते चले कि भाजपा नेता मनीष सिंह एक युवा नेता होने के कारण पंचायत में उनकी एक अलग पहचान है। विगत दो कोरोना काल में पंचायत के सैकड़ों परिवारों को उन्होंने हर संभव सहयोग प्रदान किया। पंचायत के गरीब परिवार के लड़कियों की शादी में सहयोग आये दिन प्रदान करते रहते हैं। यहीं नहीं कोरोना से ग्रसित कई लोगों को जो दवाएं बाजार में नहीं मिलती थी उन्होंने अपने स्तर से उपलब्ध करा लोगों की जान भी बचाई है। यही कारण है कि पंचायत की जनता उनको काफी मान सम्मान दे रही है।
यह भी पढ़े
जाति आधारित जनगणना कराने से सरकार को बचना चाहिए,क्यों?
विश्व व्यवस्था बनाने का पीएम मोदी का आह्वान बेहतर विश्व का आग्रह है.
लखनऊ में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल का विधानसभा सम्मेलन संपन्न
रेड अलर्ट-चीनी हैकर्स के निशाने पर सुरक्षा, डाटा और पैसा खतरे में.