देश की तरक्की और लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को करना चाहिए अपने मत का प्रयोग : डा. वैशाली शर्मा।

देश की तरक्की और लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को करना चाहिए अपने मत का प्रयोग : डा. वैशाली शर्मा।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र  :

एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी देकर किया रवाना, कुरुक्षेत्र शहर में 250 से ज्यादा ऑटो रिक्शा मतदाताओं पर चस्पा की प्रचार सामग्री, 25 मई को मतदाताओं को वोट डालने के लिए किया जाएगा प्रेरित।

कुरुक्षेत्र 1 मई : अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि देश की तरक्की और लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इन चुनावों में मतदाताओं को वोट डालने के प्रति अलग-अलग माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। अब ऑटो रिक्शा मतदाताओं को 25 मई के दिन अपने मत का प्रयोग करने के प्रति प्रेरित करेंगे। इस शहर के लगभग 250 ऑटो रिक्शा पर जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से मतदाता जागरूकता विषय को लेकर प्रचार सामग्री चस्पा की गई है।
एडीसी डा. वैशाली शर्मा बुधवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम से जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। इससे पहले एडीसी डा. वैशाली शर्मा, चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक, आरटीए निरीक्षक जोगिंद्र सिंह, चुनाव कार्यालय से सर्वजीत सिंह, विनोद कुमार ने मतदाता जागरूकता ऑटो रिक्शा रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। एडीसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शैडयूल के अनुसार 25 मई को मतदान होगा। इन चुनावों में जिला निर्वाचन कार्यालय का लक्ष्य है कि 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हो, इसलिए मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे में घर-घर व गली-गली जाकर जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत प्रचार-प्रसार के प्रत्येक माध्यम का प्रयोग किया जा रहा है। मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने हेतू सोशल साइट्स जिनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, टवीटर, कू-ऐप, यूट्यूब, वॉल पेंटिंग, बैनर, बसों पर फ्लेक्स आदि शामिल है, का प्रयोग किया जा रहा है। सभी का प्रयास है कि 25 मई के दिन एक-एक मतदाता अपने निकटतम बूथ पर जाकर अपने वोट का प्रयोग करें। देश की सेवा करने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपना वोट जरुर डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं से यह भी अपील की जा रही है कि सभी मतदाता बिना डर व निष्पक्षता के आधार पर अपना वोट डाले। कोई भी मतदाता अपने वोट की जानकारी लेने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1950 को डायल कर सकता है और चुनावों से संबंधित कोई भी शिकायत सी-विजिल एप पर दर्ज करवा सकता है।

 

यह भी पढ़े

घर से मतदान के लिए बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को भरना होगा 12-डी फॉर्म : सरला कौशिक 

बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा ने सिग्रीवाल के लिए मांगा  वोट

मशरक की खबरें : उप विकास आयुक्त ने लोक सभा चुनाव को लेकर की बैठक, दिशा-निर्देश जारी

मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 1,00000 एक लाख रुपए का स्वीकृति पत्र सौंपा

Leave a Reply

error: Content is protected !!