चंपारण के प्रहरी-पुराने वृक्ष” के सुरक्षा हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
प्रतीक कु. सिंह / मोतीहारी पु.च.।
पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डीआरडीए, सभा भवन में “चंपारण के प्रहरी-पुराने वृक्ष” के सुरक्षा हेतु सभी प्रखंड के मनरेगा पंचायत तकनीकी सहायक के साथ समीक्षा बैठक की गई।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 22 अगस्त 2021 को रक्षाबंधन के अवसर पर जिले भर में “चंपारण के प्रहरी-पुराने वृक्ष” को जीविका दीदीयों द्वारा स्थानीय पुराने वृक्ष को राखी बांधकर कर पेड़ पौधों को रक्षा का संदेश दिया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा जिले भर में लगभग 5000 पुराने वृक्षों को चिन्हित कर उनके संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु वृक्षों के जड़ों में मिट्टीकरण, साफ सफाई, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है
जिले भर में 1450 “चंपारण के प्रहरी-पुराने वृक्ष ” को पंचायत रोजगार सेवक द्वारा जियोटैग किया गया है
“चंपारण के प्रहरी- पुराने वृक्ष” को संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु जिले भर में जागरूकता अभियान के तहत रंगोली, बच्चों से शपथ पत्र आदि कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन।
उक्त मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी थे मौजूद.।