Breaking

स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिले से 30 पंचायतों का चयन हुआ

स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिले से 30 पंचायतों का चयन हुआ
श्रीनारद मीडिया :अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के लिए सहरसा जिले से कुल 30 पंचायतों का चयन किया गया। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चल रहे इस कार्यक्रम से कचरा प्रबंधन के साथ-साथ जैविक खाद निर्माण का कार्य , स्वच्छता अभियान के ओडीएफ प्लस के लिए गांव को चिन्हित किया गया है। गांव से संग्रह किए गए रसोई एवं मवेशी से फैले कचरों को जमा कर प्रखंड स्तर पर निस्तारण कर उत्तम किस्म का जैविक खाद बनाया जाएगा । इस कार्य हेतु सभी गांवों व पंचायतों का स्वछाग्रही के द्वारा सर्वे का कार्य पूरा किया गया । इस कार्य हेतु प्रथम चरण में कुल 30 पंचायतों मे इस योजना को लागू किया जा रहा है। पुनः अगले चरण में बचे हुए पंचायतों को भी जोड़ा जाएगा । इस योजना के प्रारंभ होने पर प्राप्त जैविक खाद से किसानों को भी जबरदस्त मुनाफा होगा ।

यहां की कृषक रसायनिक खाद का उपयोग कर दिनोदिन अपने खेतों की उर्वरा शक्ति कम कर रहे हैं । स्वछग्रही के द्वारा किए गए सर्वेक्षण कार्य से जिले के 417 राजस्व ग्राम का सर्वे हुआ । प्रखंड वार इसकी संख्या बनमा इटहरी में 17 ग्राम , कहारा के 35 ग्राम , महिषी के 60 ग्राम,नौहट्टा के 49 ग्राम , पतरघट के 20 ग्राम , सलखुआ के 38ग्राम, सत्तर कटैया के 17 राजस्व ग्राम, सिमरी बख्तियारपुर के 58 ग्राम, सोनवर्षा के 60, तथा सौर बाजार के 53 राजस्व ग्राम है।सहरसा के जिला समन्वयक डॉ सोनम कुमारी के अनुसार पहले चरण के 30 पंचायतों में इस योजना को चलाया जा रहा है । वही मंजेश कुमार ने इस योजना से किसानों को लाभ होने की बात कही । तो पप्पू जी ने अस्वच्छता से फैले रोगों मे कमी होने की बात कही । वही सत्तर कटैया के प्रखंड समन्वयक  नेहा सिंह ने कार्यों को सुचारु रुप से चलाकर लोगों तक लाभ पहुंचाने की बात कही।

यह भी पढ़े

घोघाड़ी नदी में नाव पार करने के दौरान दस वर्षीय बालक की डूबने से मौत

मानवाधिकारों का हनन पुलिस थानों में सबसे ज्यादा,हिरासत में यातना अब भी जारी: CJI

खाद्द पदार्थो का हब होगा सारण, महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित सामग्री अब बाजारों में होगी उपलब्ध  ः  सांसद रूढ़ी

ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका कोरोना काल मे सराहनीय-सिग्रीवाल

Leave a Reply

error: Content is protected !!