लोक कल्याण अमंगल निवारणार्थ : युवाओं ने किया अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, कोईलवर, आरा (बिहार):
बिहार के आरा जिले कोईलवर प्रखंड के लोदीपुर ग्राम में नवयुवकों के द्वारा कोरोना काल में सोशल डिस्टेनसिंग का ख्याल रखते हुए अखण्ड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने हमारे श्रीनारद मीडिया के संवाददाता से बातचीत में बताया कि प्रतिवर्ष विश्व कल्याण के हेतु हमलोग यह आयोजन करते हैं।गाँव के देवी माँ प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में चले इस मानस पाठ से ध्वनिविस्तारक यंत्र के माध्यम से जहां तक वातावरण में पाठ की ध्वनि तरंगों का संचरण हुआ वहां वहां का वातावरण भक्तिमय हो गया ।
27 मई बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक चले इस अनुष्ठान में मानस के कई मधुर मानस गायकों ने भाग लिया। श्रोता आनन्द विभोर हो कर मानस गायन का आनंद लेते देखे गए।
कार्यक्रम के उपरांत कशीपीठ के आचार्यों ने हवन कराया ।इसके उपरांत विश्वमंगल की कामना से भगवान श्रीमन्नारायण की मधुर आरती की गई।
अनुष्ठान की समाप्ति पर प्रसाद वितरण किया गया। मालूम हो कि यहां देवी मंदिर पर बनने वाला प्रसाद पूरे भोजपुर जिले में प्रसिद्ध है।
अनुष्ठान में मुख्य रूप से भाग लेने वाले नवयुवकों में उदित नारायण रामविनय मृत्युंजय ,प्रिंस कुमार, ,रौशन ,उत्कर्ष,प्रशांत,गुलशन ,कर्ण, अमन ,दुर्गेश,आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़े
हृदय गति रुकने से सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन
भूखे बिलखते गरीब के लिए भोजन ईश्वर की प्राप्ति जैसा है-रामेंद्र पांडेय
सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएचसी बड़हरिया को भेंट की दो ह्वीलचेयर, लोगों ने की प्रशंसा
पिकअप के धक्के से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,थाने में दिया आवेदन