दो सप्ताह से नल से जल के पानी में कीड़ा आने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
सरकार के सात निशिच्य योजना से निर्मित नल जल योजना धरातल पर पूरी तरह फेल है। सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड में निर्मित हर वार्ड में नल जल में कुछ न कुछ समस्याएं बनी हुई रहती है। कहीं कार्य पूरा हो चुका है तो नल से जल नही टपक रहा है,कहीं आधा अधूरा कार्य ही दिख रहा है। कहीं महीना में पाच दिन ही लोगो को पानी मिलती है।इसी प्रकार की समस्याओं से अमनौर हरनारायण तिवारी टोला वार्ड नम्बर नौ के ग्रामीण जूझ रहे है।इस वार्ड में पीएचडी के माध्यम से नल जल योजना का कार्य हुई,लेकिन लोगो को पानी दो सप्ताह से नही मिल पा रहा है।नल जल की पानी आती भी है तो गन्दा है,पानी मे कीड़ा दिखता है,जिससे लोगो के आक्रोश है।शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों के बिरुद्ध प्रदर्शन कर जल्द नल जल योजना की पानी प्रत्येक दिन उपलब्ध कराने की मांग किया।प्रदर्शन करने वालो में पूजन साह चेला तिवारी,अवधेश तिवारी,अभिमन्यु तिवारी,कुंदन तिवारी मिथलेश ओझा,बीरेन्द्र तिवारी,संजीत तिवारी,नगेंदर तिवारी त्रिलोकी साह, वर्मा महतो,गोलू महतो,उपेंद्र तिवारी,आदि शामिल थे।वार्ड सदस्य अरूण तिवारी ने कहा कि नल जल योजना के निर्माण होने से गांव में लोगो को पानी मिलने लगी,पर कुछ ही दिनों में पानी गन्दा निकलने लगी,पानी मे कीड़ा मिलने लगा,पीएचडी बिभाग को शिकायत की गई,पर उस दिन से पानी भी नही आ रहा है,नही कोई इसकी सुधि लेने आया।तपती गर्मी में पानी के बिना गांव में हाहाकार मची हुई है।
यह भी पढ़े
*वाराणसी में पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, मंडी का द्वार बंद कर किया प्रदर्शन*
बिहार में कोरोना से हुई है मौत तो परिजनों को मिलेंगे 4 लाख रुपए, इस तरह कर सकते हैं आवेदन
बिहार की नाबालिग लड़कियों की राजस्थान में अधेड़ से कराई जाती शादी, बड़ा गिरोह कर रहा काम