यूक्रेन रूस युद्ध विराम एवं विश्व शांति हेतु मंदिर में यज्ञ हवन और गुरुद्वारे में अरदास का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
विश्व शांति के लिए विश्व हिंदू परिषद एवं गुरु सिंह गुरुद्वारा के तत्वावधान में समाज के तमाम सनातन एवं सिख धर्मावलंबियों के साथ पूजा-पाठ और हवन का कार्यक्रम बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा बाजार में प्रातः बेला में युवा ब्राह्मण चेतना मंच के आचार्य कमलेश त्रिपाठी, पुजारी महेश मिश्र, पंडित राजेश पाठक, पंडित रत्नेश तिवारी, पंडित अरुण पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया, साथ ही साथ संध्या सत्र में श्री नंदन पथ स्थित गुरुद्वारा में भी युद्ध विराम हेतु अरदास का कीर्तन कराया गया ǃ
सनातन धर्म के विभिन्न पंथो के लोगों और शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ सिख समाज के लोग भी इसमें शामिल हुए, विभिन्न प्रमुख लोगों में पूर्व प्राचार्य एवं बुद्धिजीवी अरुण सिंह, लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सह आई वी ऍफ़ प्रेसिडेंट लायन अदित्य अग्रवाल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव राजू सिंह, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ चतुरी जी, आदित्य अग्रवाल राजेश डावर, संतोष ब्याहुत मनीष कुमार, विनोद कुमार सिंह सारण आईटीआई डायरेक्टर, ज्ञानेश्वर प्रसाद जायसवाल, अवधेश राय, प्रकाश शर्मा, मुरारी मिश्रा, राजू गुप्ता, राजकुमार मिश्रा, गोपाल मिश्रा, सहित दर्जनों लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यूक्रेन में चल रहे युद्ध की समाप्ति के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर पुजारियों एवं आगन्तुकों ने कहा की युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं समझौता ही समाधान है हवन के द्वारा हम राष्ट्र अध्यक्षों को भगवान सद्बुद्धि प्रदान करें, ईश्वर युद्ध मे मारे गए सभी दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान करें। उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि मंत्रों में बड़ी शक्ति है युद्ध जल्द समाप्त हो। पूरा मंदिर परिसर मंत्रों से गुंजायमान हो उठा सनातन धर्म की जय हो, प्राणियों में सद्भावना हो ,विश्व का कल्याण हो ,गौ हत्या बंद हो, गौ माता की जय हो, भारत माता की जय हो ,गंगा माता की जय हो ,गायत्री माता की जय हो, हर हर महादेव जयकारा लगता रहा।
आचार्य कमलेश मणी त्रिपाठी को पुजारी महेश मिश्रा को अन्तरराष्ट्रीय वैश्य समाज के तरफ से जिलाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, श्री अग्रवाल ने उक्त अवसर पर कहा की वसुधैव कुटुंबकम् सारा विश्व हमारा परिवार है एकमात्र सनातन धर्मावलंबी इस विचार से अपने जीवन का यापन करते हुए विश्व कल्याण की बात करते हैं, यूक्रेन और रूस का युद्ध जल्द समाप्त हो जिससे तीसरे विश्व की स्थिती सामने न आ पाए.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन और समापन हिन्दू धर्म प्रचार प्रमुख अरुण पुरोहित ने किया.
यह भी पढ़े
धामी के कैबिनेट की पहली बैठक में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के लिए लिया निर्णय.
सबका साथ सबका विकास मंत्र पर योगी सरकार ने काम किया-अमित शाह.
बिहार दिवस में शामिल हुए 150 से अधिक बच्चे बीमार, पीने को पानी नहीं, खाना भी खराब… PMCH में भर्ती
दिल्ली से वाराणसी सिर्फ चार घंटे में पहुंचेंगे, हर 22 मिनट में मिलेगी बुलेट ट्रेन!