जबरदस्ती छात्रा की मांग में भरा सिंदूर, कई दिनों तक करता रहा घिनौना काम
अनोखे अंदाज में लूट करता है कोढ़ा गैंग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के बांका में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. घटना स्थानीय रजौन थाना क्षेत्र की है. यहां एक छात्रा फुट-फुटकर रोते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही थी. छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के पास का रहने वाला एक युवक ने उसे जबरन अगवा कर लिया. इसके बाद उसकी मांग में सिंदूर भरकर छह दिनों तक रेप करता रहा. इसके बाद आंख और मुंह पर कपड़ा का पट्टी बांधकर जंगल में छोड़ दिया और फरार हो गया. छात्रा इसे लेकर थाने में अपनी लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
छात्रा के गुम होने से परेशान थे परिजन
परिजनों ने बताया कि छह दिन पहले अचानक छात्रा गायब हो गयी. देर शाम तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने खोजबीन शुरू कर दी. मगर उसका कोई पता नहीं चला. इसे लेकर घरवालों ने पुलिस में भी शिकायत की. फिर अचानक छात्रा सोमवार को घर लौट आयी. घर पहुंचकर छात्रा ने पूरी घटना के बारे में बताया. मामले की जानकारी मिलने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. पीड़ित छात्रा के साथ घर के लोग थाने में डेरा डाले बैठे हैं. हालांकि मामले में पुलिस की तरफ से अभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
मामले की हो रही जांच: थानाध्यक्ष
16 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि घर से स्कूल जाने के क्रम में आरोपी युवक ने जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया. इसके बाद आंख पर पट्टी और मुंह पर कपड़ा बांधकर लगातार दुष्कर्म करता रहा. उसने मांग में सिंदूर भी भरी. इसके बाद डुमरिया के जंगल में छोड़कर फरार हो गया. रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट, अपरहण, मारपीट आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने थाने में मौजूद लोगों को समझाकर शांत कराया और घर भेज दिया. घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
अनोखे अंदाज में लूट करता है कोढ़ा गैंग
बिहार की राजधानी पटना में फेस्टिव सीजन आते ही कोढ़ा गैंग एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. बीते कुछ दिनों की घटनाओं पर नजर डाले तों गैंग के सदस्यों ने पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र और राजीव नगर थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. गैंग के सदस्यों ने पटना पुलिस की नाक में दम कर रखा है. लेकिन अब गैंग से निपटने के लिए एसएसपी ने एंटी कोढ़ा गैंग का गठन किया है. यह टीम इस गिरोह पर अपनी पैनी नजर रखेगी.
फेस्टिव सीजन आते ही सक्रिय हो जाते है बदमाश
पटना पुलिस के मुताबिक कोढ़ा गैंग के सदस्य आमतौर पर सर्द के मौसम में सक्रिय रहते थे. लेकिन इस बार गिरोह के सदस्यों ने आपराधिक वारदातों को आंजम देने के लिए नए पैटर्न पर काम करना शुरू कर दिया है. गिरोह के सदस्य अब भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गिरोह के सदस्य फेस्टिव सीजन में भी लोगों को अपने आतंक का शिकार बना रहे है. बता दें कि गिरोह के सदस्यों को बीते दिनों ही पुलिस ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. खास बात यह है कि गिरफ्तार बदमाश जल्द ही बेल पर रिहा हो जाते है. जिसके बाद ये फिर से एक्टिव हो जाते हैं. हालांकि राजधानी में इस गिरोह के बढ़ते आतंक को देखते हुए पटना एसएसपी ने सख्त रुख अख्तियार किया है.
बड़ी वारदातों को आंजम दे रहे गैंग के सदस्य
बता दें कि इस गिरोह के सदस्य कोतवाली थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स चौराहा पर 14 सितंबर को झारखंड के एक रेलवे स्टाफ से 2 लाख रुपये की छीनकर फरार हो गए थे. इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस चिन्हित कर ही रही थी, कि इस गिरोह ने 16 सितंबर को राजीव नगर में एक और घटना को अंजाम दिया. यहां, गिरोह के सदस्यों ने एक महिला से 10 लाख रुपये झपट्टा मारकर छीन लिए और फरार हो गए. महिला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर घर जा रही थी. पुलिस अब तक दोनों मामले में खाली हाथ है.
क्या है कोढ़ा गैंग ?
कटिहार जिले में जुड़ाबगंज नामक एक गांव है जो कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड में पड़ता है. यहां के ज्यादा लोग घुमंतू जीवन व्यतीत करते थे. ठीक से भरण-पोषण नहीं होने के कारण गांव के परिवार लूट और छिनतइ जैसी घटनाओं में शामिल होने लगे. गांव के बदमाश युवक पहले टीम बनाकर छोटी-मोटी आपराधिक वारदातों को आंजम देते थे. धीरे-धीरे गिरोह का कुनाबा पूरे देश में फैल गया. कहा जाता है कि गिरोह के सदस्यों को बकायदा किसी सुनसान जगह पर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाता है. इस गिरोह के सदस्य झारखंड और बिहार में यह सबसे ज्यादा घटनाओं को अंजाम देते हैं.
गैंग का टारगेट बैंक ग्राहक और महिलाएं
हाल के दिनों में बिहार के अलग-अलग जिले से पुलिस ने गैंग के सक्रिय सदस्यों को पकड़ा था. गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को कई चौकानें वाले खुलासे किये. गैंग के बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनका सॉफ्ट टारगेट बैंक ग्राहक, महिलाएं और बुजुर्ग होते हैं. गिरोह के सदस्य पहले ग्राहक बनकर बैंक की रेकी किया करते हैं. जिसके बाद वे अहम जानकारियां एकत्रित करते हैं. जैसे बैंक में कितने गार्ड है, हर दिन कितने ग्राहक आते हैं. सबसे ज्यादा भीड़ कब और किस दिन होती है. ऐसी कई जानकारी इकट्ठा करने के बाद बदमाश घटनाओं को अंजाम दिया करते है.
खुजली वाले पाउडर का करते हैं इस्तेमाल
कोढ़ा गिरोह के सदस्य वारदात के समय खुजली वाले पाउडर का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं. यह अपने शिकार पर खुजली वाले पाउडर फेंक देते हैं. जिसके बाद पीड़ित के परेशान होते ही गिरोह के बदमाश पीड़ित से रुपये लेकर भाग जाया करते हैं. इस कार्य में बाइक सवार अन्य दूसरे बदमाश गिरोह के सदस्यों का साथ दिया करते हैं. वहीं, विशेष परिस्थिति में भीड़ से घिरने के बाद गिरोह के बदमाश हथियार तक का इस्तेमाल किया करते हैं.
पहले कुलदेवी की पूजा करते हैं गिरोह के बदमाश
गैंग के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि लूटपाट और छिनतई जैसी धटनाओं को अंजाम देने में हमेशा खतरा बना रहता है. ऐसे में वे लोग पहले अपने कुल देवी की पूजा करते हैं. गिरोह के सदस्यों का मानना है कि कुल देवी की पूजा करने के बाद वे जिस भी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग करते हैं, उसमें वे पूरी तरह से सफल होते हैं. जबकि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाती है.
- यह भी पढ़े…….
- बिजली शर्ट सर्किट से मरे नौ सेना के जवान के स्वजनों से मिल पूर्व मंत्री ने सांत्वना दी
- चहक मॉड्यूल के दूसरे बैच का प्रशिक्षण चार स्थानों पर शुरू हुआ, कुल 166 शिक्षक ले रहे हैं ट्रेनिंग
- MMS मामलों में आज कल हो रहा है इजाफा, ये स्टेप फॉलो कर करा सकते हैं Delete
- बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव के अंतिम दिन 27 उम्मीदवारों ने किया नामांकन