रामलला का दर्शन करने के लिए विदेशी श्रद्धालुओं को राम मंदिर में मिलेगा वीवीआईपी प्रवेश
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राम नगरी अयोध्या में रामलला का दर्शन करने आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं को राम मंदिर में वीआईपी प्रवेश की सुविधा मिलेगी।राम मंदिर ट्रस्ट ने घोषणा की है कि विदेशी श्रृद्धालु अब अपने पासपोर्ट दिखाकर वीआईपी पास प्राप्त कर सकते हैं और राम जन्मभूमि में विशेष प्रवेश पा सकते हैं।राम मंदिर ट्रस्ट श्रध्दालुओं के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ये सुविधाएं विकसित कर रहा है।
ऐसे मिलेगी वीआईपी एंट्री
बता दें कि विदेशी श्रद्धालु तीर्थयात्रियों के सेवा केंद्र में अपना पासपोर्ट दिखाकर राम जन्मभूमि में वीआईपी दर्शन के लिए पास प्राप्त कर सकते हैं।पिछले 20 दिनों में 100 से अधिक विदेशी श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने के लिए आए हैं।प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कई विदेशी और प्रवासी भारतीय श्रद्धालु राम नगरी अयोध्या में भी रुक रहे हैं।इनमें से कुछ श्रद्धालु पहले रामलला का दर्शन करने के बाद महाकुंभ जा रहे हैं।
एनआरआई के लिए विशेष व्यवस्था
बता दें कि राम मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए पास केवल ट्रस्ट या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की संस्तुति के आधार पर जारी किए जाते हैं।विदेशी श्रध्दालुओं और एनआरआई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि वे मंदिर में सुचारु रूप से दर्शन कर सकें। इसके लिए वे अपने पासपोर्ट का उपयोग कर वीआईपी पास प्राप्त कर सकते हैं।
बढ़ रही है विदेशी श्रध्दालुओं की संख्या
रामलला का दर्शन करने के लिए आने वाले विदेशी श्रध्दालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है,जो राम मंदिर में वैश्विक रुचि को दर्शाता है।इस नई व्यवस्था से विदेशी श्रद्धालुओं के रामलला के दर्शन को और भी सुविधाजनक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़े
अमेरिका के राष्ट्रपति के कार पर केमिकल अटैक का नहीं होता असर
बिहार के भागलपुर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई तेज
विश्व पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए सतर्कता आवश्यक – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
दही गोप हत्या मामले में 2 लाइनर अरेस्ट, पिता की हत्या के शक में राहुल जेनरेटर ने रची थी साजिश
सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?
डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..
20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म
कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा था ? पढ़े
सिधवलिया की खबरें : टोंका फंसा बिजली जला रहे सोलह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज