24 घंटे के अंदर दो करोड़ की विदेशी शराब जब्त:मोतिहारी थाने की पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, गैंग का खुलासा
पुलिस ने जब्त किया ट्रक और बरामद शराब।
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी थाना की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो ट्रक, एक बोलेरो सहित करीब एक हजार कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद ट्रक और शराब की कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर ने अपने गैंग का खुलासा किया हैं। जिसके आधार पर गिरोह के अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।
मोतिहारी के प्रभारी एसपी आईपीएस राज को वैज्ञानिक तरीके से पता चला कि शराब की बड़ी खेप चिरैया थाना क्षेत्र में उतरने वाली हैं। जिसके बाद चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सूचना का सत्यापन करते हुए छापेमारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान चिरैया थानाध्यक्ष ने चिरैया थाना क्षेत्र के हरबोलवा में छापेमारी की जहां से एक ट्रक पर लदे 425 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई। इस दौरान दो तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर में कुंडावचैनपुर थाना क्षेत्र के निरंजन सिंह और चिरैया थाना क्षेत्र के संजय यादव हैं।
पुलिस की लगातार कार्रवाई से तस्करों में हडकंप
मोतिहारी में हुए जहरीली शराब कांड के बाद से जिले में पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। लगातार शराब तस्करों को गिरफ्तार के जेल भेज रही हैं। इसको लेकर शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की प्रभारी एसपी सर ने सूचना दी। पटना मद्य निषेध की टीम के सहयोग से हरबोलवा में छापेमारी कर एक ट्रक पर लदे 425 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। दो तस्करों को गिरफ्तार किया, तस्करों ने अपने गैंग का खुलासा किया, जिसे गुप्त रखते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
डॉ अशरफ अली ने अपने हॉस्पिटल मेऔ 110 मरीजों का फ्री में किया इलाज
सारण के जलालपुर में आग का तांडव एक की मौत एवं एक की हालत गंभीर
बिहार में रत्नेश सदा मांझी के बेटे की जगह बने मंत्री
डॉ. संतोष सुमन भाजपा के लिए मुखबिरी करते थे-नीतीश कुमार
Gujarat Cyclone: कच्छ को आज भी याद है वह 1998 का ‘तूफान’
पानापुर की खबरें – गृहस्वामी सोये रहे एवं लाखो के सामान की हुई चोरी