Breaking

सफेदपोश कारोबारियों की पार्टियों के लिए बुलाई जाती है विदेशी युवतियां 

सफेदपोश कारोबारियों की पार्टियों के लिए बुलाई जाती है विदेशी युवतियां

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

लखनऊ में विदेशी युवतियों के आने और उनको बड़े पार्टियों में शामिल होने की बात नई नहीं है। राजधानी के कई रसूखदार और सफेदपोश व्यापारी व बिल्डर विदेशी युवती को बुलाकर पार्टियों में मौज मस्ती करते हैं । जिन देशों के युवतियों की मांग ज्यादा होती है।  उसमें थाईलैंड, रूस , कजाकिस्तान, कोरिया की लड़कियां शामिल है ।

लोहिया अस्पताल में कोरोना संक्रमण से थाईलैंड की युवती की मौत हो गई थी । इस मामले में सामने आया कि युवती किसी रसूखदार व्यापारी के बुलावे पर लखनऊ पहुंची थी । लखनऊ पहुंचने के बाद कोरोना संक्रमित हो गई । इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद राजधानी के सफेदपोश कारोबारियों के काले कारनामों पर सोशल मीडिया पर कई संदेश वायरल हो गए। यहां तक कि इस मामले में नामी बिल्डर को मामले की जांच कराने के लिए कमिश्नर को पत्र तक देना पड़ा।

प्रशासनिक अधिकारी के लिए बुलाई गई थी युवती
कोरोना संक्रमण से मृत युवती थाईलैंड से लखनऊ  खुद ब खुद नहीं पहुंची है सूत्रों की माने तो इससे राजधानी के रसूखदार व्यापारी वह सफेदपोश बिल्डर ने अपने खर्चे पर बुलाया है  । चर्चा इस बात की भी है कि युवती की मुलाकात किसी बड़े प्रशासनिक अधिकारी से कराई जानी थी। थाई युवती को किसी प्रशासनिक अधिकारी के डिमांड पर बुलाया गया था। इस बात की चर्चा दिन भर प्रशासनिक अधिकारियों व राजनीतिक गलियारों में होती रही। जिस सफेदपोश ने युवती को थाईलैंड से बुलाया था । उसने अपने करीबी होटल मालिक के जरिए रुकने का इंतजाम कर आया था। पुलिस की जांच में इस रसूखदार बिल्डर का भी नाम सामने आ जाएगा।

2 दिन से पुलिस युवती के स्थानीय गाइड से कर रही पूछताछ
थाईलैंड से आई युवती का स्थानीय गाइड सलमान था जो वजीरगंज इलाके में रहता है । सोशल मीडिया पर शनिवार को युवती की मौत से संबंधित संदेश वायरल होने लगे तो पुलिस ने सलमान से पूछताछ शुरू की। रविवार को उससे काफी लंबी पूछताछ की गई। सूत्रों की माने तो पुलिस को सलमान के मोबाइल से कई रसूखदार लोगों के नंबर भी मिले हैं । जिनके लिए वह काम करता था। उसके मोबाइल में विदेशी लड़कियों के और देश में फैले कुछ एजेंट के नंबर भी मिले हैं।

पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है पुलिस को आशंका है कि यह इंटरनेशनल गिरोह है । जो विदेशों से ह्यूमन ट्रैफिकिंग का काम करता है । हलांकि पुलिस अधिकारी इस संबंध में खुल के बोल नहीं रहे । लेकिन पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में विशेष कमेटी का गठन किया है । जो जल्दी अपनी रिपोर्ट देगा । जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

जान जोखिम मे डाल कर किया भोजन समर्पित”

बंगाल से असम भागे लोगों से मिलने जाएंगे गवर्नर जगदीप धनखड़.

कोविड संकट के मद्देनजर निजी व्यावसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने कर्मियों को दें पीएम जीवन ज्योति बीमा का कवच- सुशील मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!