घोड़पड़ास को गोली मारने को लेकर वन विभाग ने कराया दो पर केस दर्ज, प्रयुक्त बन्दूक हुई जब्त

घोड़पड़ास को गोली मारने को लेकर वन विभाग ने कराया दो पर केस दर्ज, प्रयुक्त बन्दूक हुई जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी खुर्द में घोड़पड़ास को गोली मारने की घटना को लेकर गुरुवार की रातभर पुलिस अधिकारी महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी करते रहे।अंत में पुलिस ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के हलीम टोला के अलाउद्दीन के घर से एक दुनाली बन्दूक बरामद करने में सफल रही।

वहीं पुलिस ने वन विभाग के रेंजर के आवेदन के आधार पर हलिमटोला के अलाउद्दीन और शमीम के खिलाफ घोड़पडास गोली मारने में मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली।

बतादें की घायल घोड़पड़ास की इलाज के क्रम में मौत हो गई। हालांकि ग्रामीण चौकीदार सहित पुलिस के सहयोग से पशु चिकित्सकों ने घोड़पडास को बचाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन घोड़पडास को बचाने में असफल रहे। घोड़पड़ास के मरने के बाद लकड़ी खुर्द के ग्रामीणों में आक्रोश देखा जारहा है।

वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन घोड़पडास को इलाज के नाम पर लेकर गया था। हमें यही जानकारी है कि घोड़पड़ास का इलाज  चल रहा है, मौत की सूचना नहीं है।

विदित हो कि गुरुवार की शाम को हलीम टोला के दो लोगों ने घोड़पडास को गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल घोड़पडास लकड़ी खुर्द के कली मंदिर के पास आकर गिरा और गोली चलने की आवाज सुनने के बाद ग्रामीण घोड़पडास के पास पहूंचे थे।

घोड़पडास को गोली मारने से नाराज ग्रामीण ने हल्ला हंगमा किया था। जिसकी सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पंहुचकर मामले को शांत कराया गया था और उसकी ईलाज की व्यवस्था की गई थी। ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने गोली मारने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी का आश्वाशन दिया गया था।

थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि वन विभाग के रेंजर के आवेदन के आधार पर थाना क्षेत्र के हलीम टोला के अलाउद्दीन और शमीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

वही छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक  दोनाली बन्दूक बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आर्म्स के कागजातों की जांच की जारही है। हालांकि आर्म्स लाइसेंसी बताया जाता है।  वही आरोपियों  के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

पं वीरेंद्र पांडेय ने 11 सौ रुपये की राशि समर्पित कर किया धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ 

69 साल पुरानी गलती को मोदी सरकार ने सुधारा: ज्योतिरादित्य सिंधिया.

हर्षोल्लास के बीच मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस, लोगों में दिखा उत्साह

सिधवलिया की खबरें ः   रेलवे की परीक्षा में हुई धांधली में राजद विधायक ने छात्रों के हित में दिया धरना 

पुतला दहन और चक्का जाम कर नगर पालिका चौक पर किया सड़क जाम

Leave a Reply

error: Content is protected !!