उत्पात मचाये दो बंदरों को वन विभाग के कर्मियों ने पकड़ा
* क्षेत्रवासियों को मिली राहत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा गांव के बगीचे में शनिवार को जाल बिछाकर वन विभाग के कर्मियों ने पकड़ लिया। 10-15 दिनों से बहुआरा गांव में दो खूंखार बंदरों ने उत्पात मचा रखा था। ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों ने बहुआरा के अखलाक अंसारी और शिवनाथ साह को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था।
घायल शिवनाथ साह का इलाज अभी चल रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से फरियाद की थी,डीएम के आदेश पर वन विभाग के रेंजरों ने शनिवार को बहुआरा बगीचे में पहुंचकर पहले जाल फैलाया और फिर बारी-बारी से खूंखार हो चुके दोनों बंदरों को जाल में फंसाकर पकड़ लिया।
जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी देखी जा रही है। बता दें कि पागल बंदरों के भय से बहुआरा गांव और बहुआरा बाजार के विद्यालयों में अभिभावकों ने अपने बच्चों को भेजना बंद कर दिया था। मौके पर पूर्व मुखिया सफीक अहमद,समाजसेवी इशराक अहमद,अनिल राम,महताब अंसारी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को ले हटाये गये बैनर-पोस्टर
चेहल्लुम को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
सिधवलिया की खबरें : मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक संघ ने सौंपा ज्ञापन