हमीरपुर में जालसाजी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
120 एटीएम कार्ड और स्वाइप मशीन बरामद, मुखबरि की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
हमीरपुर पुलिस ने जालसाजी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 120 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार यह लोग एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर फ्रॉड करते थे और बैंक को चूना लगाते थे एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर फ्रॉड करने वाले इस गैंग को पकड़ने में कामयाबी कुरारा थाना पुलिस को मिली है ।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भौली रोड शेखूपुर नहर पुलिया के पास दबिश देकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन और नगदी बरामद हुई है।गैंग लीडर समेत अन्य फरार थे सीओ सदर राजेश कमल ने बताया की 15 जून को एसओजी टीम सर्विलांस टीम और कुरारा थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था, लेकिन गैंग लीडर राघवेंद्र प्रसाद व अन्य आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस को तब से ही गैंग लीडर सहित अन्य लोगों की तलाश थी। आज मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने दबिश दी तो तीन अभियुक्त राजेंद्र निषाद, अजय प्रताप और कौशल राज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अब तक गिरफ्तार हुए 7 अभियुक्तों के पास से 120 एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन आधार कार्ड दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
यह लोग दूसरों का एटीएम कार्ड लेकर एटीएम मशीन से पैसा निकालते थे और उसी टाइम छेड़खानी करते हुए पैसा निकालते ही ट्रांजैक्शन को फेल कर देते थे। बाद में बैंक से कंप्लेंट करके खाते में पैसा ले लेते थे। इस तरह से इन लोगों ने दर्जनों बैंकों को लाखों रुपए का चूना लगाया था।
यह भी पढ़े
समान नागरिक संहिता पर कानून बना तो यह संविधान का सम्मान होगा,कैसे?
अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के प्रति नारीवादी दृष्टिकोण क्या है?