देवी स्थान के जीर्णोद्धार एवं मंदिर निर्माण के लिए कमिटी के गठन।
श्रीनारद मीडिया,आर.मिश्रा,पानापुर,सारण
पानापुर(सारण)प्रखंड के जीपुरा गांव स्थित देवी स्थान के प्रांगण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जीपुरा ,मोरिया ,गरेयापार एवं रामदासपुर गांव के ग्रामीणों की एक बैठक हुई।इस बैठक में देवी स्थान के जीर्णोद्धार एवं हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए ग्यारह सदस्यीय कमिटी के गठन किया गया।
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देवीस्थान के जीर्णोद्धार एवं मंदिर का निर्माण नवगठित कमिटी की निगरानी में सम्पन्न होगा।बैठक में जीपुरा गांव निवासी विक्रमा प्रसाद को कमिटी के अध्यक्ष जबकि गरेयापार गांव निवासी कामेश्वर दास को उपाध्यक्ष चुना गया।
वही जीपुरा गांव निवासी विनोद महतो को कमिटी का कोषाध्यक्ष बनाया गया।इस बैठक में जिलापार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह ,महम्मद मौलाद्दीन ,अनिल मल्होत्रा ,इमदात अली ,वीरेंद्र कुमार गुप्ता ,उपेंद्र राम ,मुन्ना सिंह ,अल्लू नट सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।मालूम हो कि इस देवी स्थान में मोरिया ,जीपुरा ,गरेयापार एवं रामदासपुर गांव के सैकड़ों परिवार पूजा अर्चना करते हैं।
- यह भी पढ़े…..
- क्या लाल किले का नाम बदलकर नेताजी फोर्ट करने के पीछे कोई मजबूत कारण है?
- किन्नौर हादसा: दीपा शर्मा ने मौत से पहले पोस्ट की थी यह तस्वीर, प्रकृति को बताया था सब कुछ.
- सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना को विशेष फलदायी माना गया हैं.
- अन्नया ने सीबीएसई में ग्रेड ए लाकर जिले में परचम लहराई.