पूर्व भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने 108 दिनों बाद तोड़ा मौन ब्रत
टिकट नही मिलने के बाद बाबा ने अन्न त्याग दिया था।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
भाजपा के पूर्व विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा कई माह से अन्न त्याग करने के साथ मौन ब्रत में थे।सावन के अंतिम सोमवारी को रामायण हरीकृतन के बाद रुद्राभिषेक का अनुष्ठान कर बाबा 108 दिनों के बाद मौन ब्रत को तोरा।लेकिन अभी तक अन्न स्वीकार नही किया है।पहले मिलने वालों से इन्हने कागज पर लिखकर उनके समस्याओं को सुनते थे या परिजनों से सम्बाद करते थे।
इन्होंने बताया कि शिव गुरु का आदेश था मैं चुप रहा उनका आदेश हुआ मौन तोड़ दिया।कोई राजनीति उपलब्धि पाने के लिए नही किया।बिधायक रहते मैन क्षेत्र के गरीब गुरबा का सेवा किया।मेरे कार्य को केंद्र तक सराहा गया।लेकिन कुछ लोगो को मेरे प्रसिद्धि राश नही आया।
इन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो मेरे पीछे पड़ते है शिव गुरु उनके पीछे पर जाते है।अन्न ग्रहण की बात पर कहा कि मन मे कुछ संकल्प है पूरा होते ही अन्न स्वीकार करूंगा।
पूजा अनुष्ठान के बाद बाबा ने तोड़ा मौन ब्रत मिलने आये कई दिग्गज नेता
पूर्व बिधायक ने पूजा अनुष्ठान के बाद मौन ब्रत को तोड़ा।इस दौरान इनके पूजा अनुष्ठान में कई दिग्गज नेता के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओ का हुजूम उमड़ पड़ी थी।बिहार सरकार के खेल युवा संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय, पूर्व एमएलसी टूना पांडेय पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय समेत कई दिग्गज शामिल हुए।आए अतिथियों को बाबा ने अंग वस्त्र व फलदार पौधा देकर सबको समानित किया।गांव टोले से आए गरीब असहायों के बीच साड़ी का बितरण किया।मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि बाबा संकल्पित ब्यक्ति है ठान लेते है वह करते है।इन्होंने बाबा से आग्रह किया कि इतनी कठिन ब्रत नही करे पहले की तरह समाज में अपना योगदान दे यही आग्रह है।
सही समय देख राजनीति व पार्टी पकड़ेंगे बाबा
बाबा ने कहा कि शिव गुरु का आदेश हो चुका है ।2024 कि चुनाव लड़ सकते है।कई पार्टी वाले आ रहे है।लेकिन सही समय देख पार्टी पकड़ने की बात कही।उन्होंने कहा कि अभी मैं स्वतंत्र हु।जिसमें सम्मान मिलेगा वही रहने की बात कही चाहे जो पार्टी हो।मालूम हो कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज थी।अमनौर के पूर्व बिधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा भाजपा के सिटिंग बिधायक थे।चुनाव की तैयारी में जुटे थे।बीजेपी के टिकट कटने के बाद बाबा ने जीवन भर के लिए अन्न का त्याग करने की घोषणा कर दिया।बाबा 36 महीनों से अन्न त्यागे हुए है।
यह भी पढ़े
क्या चंद्रयान ने स्पेस-कूटनीति में भारत का कद बढ़ाया है?
सावन के अंतिम सोमवारी को विशेष योग होने से शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़
भारत और अफ्रीकी स्थिरता संबंधी चुनौतियाँ क्या है?
नदी में नहाने के दौरान युवक डूबा
बच्चों को कोटा कोचिंग भेजने से कतराने लगे मां-बाप,क्यों?
बंगाल की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 9 की मौत