सीवान लोकसभा से पूर्व मुखिया अनूप मिश्रा लड़गें चुनाव
हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया व मुखिया संघ के अध्यक्ष है अनूप मिश्रा
मुखिया चुनाव में एनडीए के एक लोकप्रिय नेता के कहने पर पुलिस ने निर्मम तरह से किया था पिटाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया, मुखिया संघ के अध्यक्ष व महुवल महाल निवासी अनूप मिश्रा सीवान लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे ।
आपको बताते चले कि अनूप मिश्रा वहीं है जब मुखिया के मतदान के दिन किसी अपने समर्थक के दरवाजे पर सोये थे उस समय एनडीए दल के सीवान के लोकप्रिय नेता के कहने पुलिस ने बेरहमी से पिटाई किया था, जिसको लेकर जिले के समाजिक, राजनीतिक एवं बुद्धिजीवियां ने निंदा किया था।
उस नेता के कहने पर उनपर प्राथमिकी दर्ज करा दिया जिससे एक माह जेल में भी थे। इस कांड के बाद जिले के ब्राह्मणों, दलितों एवं मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश देखा गया था। आज भी जो उस वीडियो को देखते है वे आक्रोशित हो जाते हैं तथा इसकी निंदा करते हैं। आप उपर दिये गये वीडियो को एक बार जरूर देखे कि पुलिस किस तरह बेरहमी से पिटाई की है।
पूर्व मुखिया श्री मिश्रा ने श्रीनारद मीडिया को बताया कि मुझे एनडीए गठबंधन से कोई लेना देना नहीं है, राजद अगर टिकट देगी तो या निदलीय चुनाव लडूंगा। उन्होंने बताया कि मैं अभी गोरखपुर में हूं तथा कल सीवान आ रहा हूं प्रेसवार्ता कर इसका विधिवत एलान करूंगा।
श्री मिश्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव में जिस तरह एनडीए सीवान के एक लोकप्रिय नेता द्वारा पुलिस से कह कर मुझे निर्मम तरह से पिटवाया था उसका जबाब देने का समय आ गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव मुझे सीवान से मौका देते है तो उस पिटाई की जबाब जनता खुद देगी । अगर राजद से टिकट नहीं मिला तो भी मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा । उन्होंने कहा कि जनता का आर्शीवाद हमारे साथ है तथा मेरे साथ हुए अन्याय की जबाब सीवान की जनता देगी। उन्हेांने कहा कि सरकार कैसे निर्दोष को प्रताडि़त करती है उसका प्रत्यक्ष उदाहरण मैं हूं।
बताते चले कि अनूप मिश्रा पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया है लेकिन ब्राह्मण जाति से होने के साथ-साथ दलित, मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग में काफी लोकप्रिय है। उनके चुनाव लड़ने से लोकसभा चुनाव में कुछ अलग खेल हो सकता है।
यह भी पढ़े
जमीनी विवाद में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हथियार लहराते बदमाशों हुए फरार
गोपालगंज पुलिस ने शराब के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार