लखनऊ में हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वाराणसी में सपाइयों ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों की मौत के मामले में जहां लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू की गयी है। वहीँ पूरे प्रदेश में अलर्ट के बाद विपक्ष के सभी नेताओं को हाऊस अरेस्ट किया गया था। अल सुबह जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर में अरेस्ट किया गया। वहीं अपने घर में हॉउस अरेस्ट अखिलेश यादव जब घर से निकले तो हज़रतगंज पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसपर आरोप है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद पुलिस जीप में आग लगा दी। वहीं समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पूरे प्रदेश के समाजवादियों को धरना-प्रदर्शन करने के आदेश दिए गए हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सपा कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए हैं। वहीं बीएचयू के सिंह द्वार पर महानगर अध्यक्ष युवजन सभा सत्य प्रकाश सोनकर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई पर आक्रोश जताते हुए एक ज्ञापन एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह को सौंपा
वहीं रामनगर शास्त्री चौक पर सपा नेता जितेंद्र यादव मलिक के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। मैदागिन चौराहे पर समाजवादी नेता किशन दीक्षित के नेतृत्व में सैंकड़ों सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीँ जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस फ़ोर्स और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। आला अधिकारी पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाये हुए हैं।