पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दरोगा राय के पुत्र व पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने आनंद पुष्कर की जीत को पक्का करार दिया
महागठबंधन के दोनों प्रत्याशी की जीत पक्की : खेल मंत्री जितेंद्र राय
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय स्व० दरोगा राय जी के पुत्र एवं जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार श्री चंद्रिका राय जी के द्वारा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा महागठबंधन के प्रत्याशी श्री आनंद पुष्कर जी के पक्ष में आगामी बिहार विधान परिषद के चुनाव- 31 मार्च 2023 को सभी कोटि के शिक्षकों से अपील कर अपना प्रथम वरीयता
[ | ] के मत श्री आनंद पुष्कर जी को देने के लिए आग्रह किया हैं! इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता- शशि भूषण दुबे, जिला अध्यक्ष सारण- विनोद कुमार यादव, जिला संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी- डॉ० ज़फर हुसैन उपस्थित थें।
महागठबंधन प्रत्याशी श्री आनंद पुष्कर एवं एमएलसी श्री वीरेन्द्र नारायण यादव की जीत सुनिश्चित जितेन्द्र राय,मंत्री
जितेंद्र राय खेल कला व संस्कृति मंत्री बिहार सरकार ने एक बयान में कहा है कि महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी श्री आनंद पुष्कर जी एवं एमएलसी वीरेन्द्र नारायण यादव का जीत सुनिश्चित है, इस संबंध में सभी महागठबंधन के लोग उक्त प्रत्याशी के साथ चट्टानी एकता के साथ खड़े है, और महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर के लिए वे लोग लगातार प्रयासरत हैं।
आगे उन्होंने तमाम शिक्षक मतदाताओं से अपील किया कि वे किसी भ्रम जाल में न पड़े एवं शिक्षक निर्वाचन से महागठबंधन प्रत्याशी श्री आनंद पुष्कर को ही मत देकर भारी मतों से विजयी बनाइये। शिक्षक निर्वाचन से हमारा समर्थित एकमात्र प्रत्याशी श्री आनंद पुष्कर जी ही है, इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बहुत पहले ही क्लियर कर दिया था और आनंद पुष्कर जी को टिकट दिया गया।
पुनः एकबार अपील करते हुए उन्होंने तमाम शिक्षकों से अपील किया की आपलोग आनंद पुष्कर को भारी मतों से विजयी बनायें, और माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें ताकि भविष्य में एक बेहतर तालमेल स्थापित कर शिक्षकों के लिए बेहतर कार्य किया जाय।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को चंदन की लकड़ी से बनी बुद्ध प्रतिमा भेंट की।
सार्वजनिक स्वास्थ्य कवरेज की दिशा में क्या कदम उठाये जा रहे हैं?
परसा सीएचसी के हेल्थ मैनेजर को घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोचा
कौन हैं राघव चड्ढा? जिनके साथ डिनर डेट पर पहुंची परिणीति चोपड़ा, डेटिंग की अटकलें तेज
पानापुर की खबरें ः भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि