पूर्व पार्षद हत्याकांड मामला! दूसरे व्यक्ति के साथ पत्नी के थे अवैध संबंध, बेटे ने करा दी पिता की हत्या

पूर्व पार्षद हत्याकांड मामला! दूसरे व्यक्ति के साथ पत्नी के थे अवैध संबंध, बेटे ने करा दी पिता की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, आरा (बिहार):

भोजपुर जिले के कोईलवर में आरा-छपरा हाइवे पर नया महम्मदपुर गांव के पेट्रोल पंप के समीप घटित पूर्व पार्षद त्रिभुवन महतो उर्फ राजकुमार के हत्याकांड का खुलासा भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने किया।प्रेसवार्ता के दौरान भोजपुर एसपी ने कहा कि पूर्व वार्ड पार्षद हत्याकांड का खुलासा 48 घंटे के भीतर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक मृतक का बेटा कुश कुमार है। 15 सितंबर को कोईलवर थाना के नया महम्मदपुर पेट्रोल पंप के पास पूर्व पार्षद की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, अवैध संबंध के चक्कर में पूर्व पार्षद की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में उसके अपने पुत्र ने ही अपने पिता की हत्या करने में लाइनर का काम किया था।

मामले से उठा पर्दा
उसने अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करवा दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सूत्र, सर्विलांस के आधार पर मृतक के आरोपी बेटे को पूछताछ के लिए उठाया। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली।

इसके बाद मामले पर से पर्दा उठ गया।
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल कोईलवर के एक अन्य नामजद आरोपी मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर मृतक के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हत्याकांड में मुन्ना चौधरी का मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध की बात भी सामने आई थी वहीं पिता के साथ बेटे कुश के बीच भी पैसे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। इसको लेकर बेटे ने लाइनर की भूमिका निभाते हुए पिता की हत्या करा डाली।

बाइक और चार मोबाइल बरामद
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने अड़तालीस घंटे के अंदर ही इस बड़े हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इस कांड में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।जब्त सभी मोबाइल मृतक के घर से ही बरामद किया गया, जिसे स्विच आफ कर छत पर छिपा रखा गया था। वहीं घटना में शूटर को ले जाने और लाइनर के लिए इस्तेमाल की गई बाइक भी नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक मृतक के घर से बरामद की गई।

भाड़े पर बुलाये गये थे शूटर
एसपी ने बताया कि गोली मारने वाले दोनों शूटर का नाम सामने आ गया है। दोनों आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की एक टीम छापेमारी कर रही है।इधर एसपी ने बताया कि घटना में पत्नी की संलिप्तता की जांच की जा रही है। अगर वह दोषी पाई गई तो उसे भी जेल भेजा जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात्रि में मृतक के पत्नी अनिता देवी को भी पुलिस थाना लेकर पहुंची है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े

महापंचायत बुलाकर ग्रामीणों ने गांव के बीच स्थापित भारत पेट्रोलियम गैस के बॉटलिंग प्लांट हटाने का किया मांग

 बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत, परिजन  शोक में डूबे

छपरा में एक साथ नेता, पत्रकार, एनजीओ सहित सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों का आईडी हैक

सिसवन की खबरें :  प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!