जनसेवा से जनप्रिय बने पूर्व क्रिकेटर कौशल यादव ने जनप्रतिनिधियों से किया संपर्क
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):
गोपालगंज जिले से एमएलसी पद के प्रत्याशी कौशल कुमार यादव ने हथुआ, भोरे और विजयीपुर प्रखंडों की करीब 75 पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर किया। इस जनप्रतिनिधि संपर्क दौरा में समाजसेवी कौशल यादव को प्रतिनिधियों ने समर्थन करने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधियों से संपर्क के दौरान कौशल यादव ने कहा कि क्षेत्र का जो विकास अभी केवल कागजों तक सीमित रह गया है, उसको धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। गौरतलब है कि कौशल कुमार यादव बिहार अंडर-19 में 2006-07 और 2007-08 का मैच खेल चुके हैं। उनका खेल से बहुत ज्यादा लगाव रहा है।
खेल कूद से संबंधित एक सवाल पर उन्होंने कहा कि बीसीसीआई में बिहार को मान्यता नहीं मिलने के कारण उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के आशीर्वाद से मेरी जीत के बाद खेल के क्षेत्र में बीसीसीआई में बिहार को मान्यता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए राज्यस्तर पर आंदोलन भी किया जायेगा ताकि आने वाले भविष्य में मेरे जैसे किसी और क्रिकेटर के साथ ऐसा न हो। और सभी क्रिकेटरों का क्रिकेट के क्षेत्र में भविष्य निर्धारित हो सके।
उन्होंने कहा कि उन्होंने 2013 में बी. टेक की डिग्री हासिल की और 2014 में खुद का आरसी ग्रुप ऑफ कॉलेज खोला। जिसके माध्यम से अभी तक हजारों को ईंजीनियर और डॉक्टर बनाया गया है। समाज को कुछ देते रहने की भावना ने मुझे सदैव जनकल्याण के लिए प्रेरित किया है। इसके तहत वे जनसेवा के कार्यों की ओर उन्मुख हुए।
उन्होंने सैकड़ों लोगों को आर्थिक सहयोग कर उनके जीवन को सहज बनाया गया है। प्रतिनिधियों से संपर्क के दौरान पूर्व राजद विधायक प्रत्याशी सुरेंद्र राम, हुस्सेपुर पंचायत के मुखिया जितेंद्र नाथ तिवारी, डॉक्टर शिल्पी, डॉक्टर आशुतोष कुमार, जिला पार्षद रामपूजन सहनी, उपेंद्र यादव, शशि स्वराज, मनीष चौबे सहित दर्जनों प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जब Kiss करते हुए कोई पुरुष ब्रेस्ट छूता है तो क्या है इसका मतलब ?
सुबह के समय सेक्स करने से होता है कई लाभ
मोतीहारी:- जिला परिषद सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मोतीहारी : कोरोना मुक्त जिला बनने की राह पर पूर्वी चम्पारण , मात्र एक एक्टिव मरीज
मोतीहारी :फिल्मसिटी खुलने से रोजगार का सृजन होगा और जिले का आर्थिक विकास तेजी से होगा : जिलाधिकारी
शहीद जय मंगल महतो के शहादत दिवस पर अमनौर वासियों ने उन्हें याद किया