पूर्व डाक बाबू का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत-सत्कार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बिहार की माटी की यह खासियत है कि ये अपनी जड़ से कटते नहीं है। जब इन्हें अपने मिलते हैं तो ये तन-मन-धन से उनका स्वागत-सत्कार करते हुए ऐसी आत्मीयता प्रकट करते हैं कि मिलने वाला अभिभूत हो जाता है।
आज जब सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी के पटेल नगर के निवासी सच्चिदानंद सिंह उर्फ डाकबाबू हरियाणा के गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क पहुंचे तो समाजसेवी राजेश पटेल के नेतृत्व में उनका खूब स्वागत -सत्कार किया गया।
बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी के निवासी और पूर्व डाकबाबू सच्चिदानंद प्रसाद सिंह और सचिन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना जी के गुरुग्राम पधारने पर राजू राज गायक और राजेश पटेल ने बुके देकर सम्मानित किया।
यह सम्मान समारोह राजेंद्र पार्क गुरुग्राम में किया गया। 84 वर्षीय सेवानिवृत्त डाक बाबू उर्फ सच्चिदानंद क्षेत्र में अपनी सादगी, ईमानदारी और कर्मठता के लिए काफी चर्चित रहे हैं। मौके पर समाजसेवी राजेश पटेल के साथ राजू राज,राहुल राज ने उनका भव्य स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़े
वाराणसी में भू-माफियाओं की नजर में करोड़ों की भूमि, एसडीएम बोले होगी कार्रवाई
विनय गिरि हत्याकांड के चार आरोपियों में एक गिरफ्तार, एक किया सरेंडर व दो फरार
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी सीआईएसएफ के डीजी हुए नियुक्त!
सरकार के उदासिन रवैये एवं शिक्षको की मौत पर कैंडिल मार्च निकला