बड़हरिया में राजद की चुनावी सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोदी पर निशाना साधा
*वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने किया चुनावी सभा को संबोधित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाई स्कूल बड़हरिया के खेल मैदान में सीवान लोकसभा के प्रत्याशी और राजद नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा हुई । इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारा मुद्दा विकास है,जबकि एनडीए नेता 10 सालों में बिहार के विकास की बात करने में कतरा रहे हैं।
उन्होंने राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने 17 महीना में पांच लाख युवाओं को नौकरी देकर अपना वादा पूरा किया।उन्होंने कहा कि मैं लालू प्रसाद यादव का पुत्र हूं, जिन्होंने कभी सांप्रदायिक ताकतों के आगे हार नहीं मानी। हम भी भाजपा में चलें जाय तो राजा हरिश्चंद्र हो जायेंगे। हम विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं और विकास ही हमारा मुद्दा है। जबकि बीजेपी हिंदू- मुसलमान की राजनीति कर रही है। एनडीए नेताओं को बताना चाहिए कि वे बिहार और सीवान के विकास के लिए कौन-सा काम किया है? उन्होंने कहा कि संसाधन विहीन रहते हुए भी मोदीजी को लगातार बिहार में आने का मजबूर कर दिया। इतने दिनों में ही मोदी जी रोड पर आ गये हैं। हम एक हेलिकॉप्टर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो एनडीए नेता 20 हेलीकॉप्टर से प्रचार कर रहे हैं।
मोदी जी हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिए हैं।एनडीए के तमाम नेता सहित खुद मोदी जी हर दूसरे दिन के बाद बिहार आने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि तबीयत खराब होने के बाद भी बेडरेस्ट नहीं कर रहा हूं।मोदीजी को बेडरेस्ट कराने के बाद ही मैं बेडरेस्ट करुंगा। यदि जनता के आशीर्वाद से अ केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो हमारी सरकार एक करोड़ युवाओं को रोजगार देगी। वहीं रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को एक लाख रुपए दिया जायेगा। बिजली के साथ गैस सिलिंडर सस्ता होगा।
अग्निवीर योजना को बदल कर पूर्व की तरह युवाओं की सेना में भर्ती करायी जायेगी और उन्हें टेंशन दिया जायेगा। ओल्ड पेंशन योजना लागू की जाएगी। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि हमारी लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है। हमारी लड़ाई महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है। इसके लिए लालटेन छाप का बटन दबाकर सीवान लोकसभा के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाये। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, बल्कि दो विचार धाराओं की लड़ाई है। इसके लिए सबको गोलबंद होना होगा।
चुनावी सभा की अध्यक्षता के साथ ही कार्यक्रम का संचालन राजद जिलाध्यक्ष ईं विपिन कुशवाहा ने किया।इस मौके पर सभा को सीवान लोकसभा के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी, बड़हरिया के राजद विधायक बच्चा पांडेय, एमएलसी विनोद जयसवाल, विधायक सत्यदेव राम,विधायक हरिशंकर यादव, विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व एमएलए अमरनाथ यादव, राजद , प्रो महमूद हसन अंसारी, डॉ शाईका नाज, प्रो हारून शैलेंद्र, जकरिया खान, जयप्रकाश चौधरी, नसीमा जमाल, शमा परवीन, एसएम फजले हक,कमालुद्दीन अहमद, रेणु यादव,सुनीता यादव आदि ने सभा को संबोधित किया।
वहीं कार्यक्रम में वीआईपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, शारीक बारी, कमलेश प्रसाद, मुजफ्फर इमाम, महताब आलम, जकारिया खान, प्रो वीरेंद्र यादव,मुखिया चंद्रमा राम, अमित कुमार राम, प्रदीप यादव,बलराम यादव, कंहैया प्रसाद,विजय राय सहित महागठबंधन के अन्य नेता उपस्थित थे। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर बीसीओ जुबैर अहमद, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में महावीरी विद्यालय के छात्रों का दबदबा
सीएम योगी ने की जनसभा कहा यह चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच
रघुनाथपुर के होनहारों ने सीबीएसई की परीक्षा में परचम लहरा प्रखंड का मान बढ़ाया
सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर के पुजारी और फूल बेचने वाले माली आपस में भिड़े
पीएम मोदी की सभा में पैसे देकर भीड़ जुटाई गई-तेजस्वी यादव
तेज आंधी तूफान में एस्बेस्टस का घर हुआ क्षति ग्रस्त पेड़ पौधा गिरे
पीएम मोदी ने छपरा में जनसभा को किया संबोधित