ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगातार पांच मैचों में मिली हार के बाद पहली जीत नसीब हुई है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली के खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह टीम की बल्लेबाजी रही है और इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम सबसे आगे हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पृथ्वी शॉ के बल्ले से जारी सीजन में रन ही नहीं निकल रहे हैं और इस वजह से टीम में उनकी जगह खतरे में है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन से निराश हैं। उनका मानना है कि शॉ को टीम में बने रहने के लिए रन बनाना जरूरी है।
आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ 6 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 13, 12, 7, 0, 15 और 0 का स्कोर बनाया है। तेज रफ्तार और थोड़ी हरकत करती गेंद के खिलाफ उनकी कमियों को एक बार फिर से उजागर किया गया है। वह इस सीजन पावरप्ले के अंदर ही आउट हुए। उन्होंने कुल 8 बाउंड्री लगाई है और 6 मैचों में सिर्फ 40 गेंद खेल सके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 117 का रहा है और आईपीएल में उनका ये अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।
इस आईपीएल में शॉ की खराब फॉर्म पर प्रतिक्रिया देते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि प्रतिभाशाली दाएं हाथ का बल्लेबाज अब केवल प्रतिष्ठा पर नहीं खेल सकता है। वॉन ने कहा कि अब समय आ गया है कि वह रन बनाने का तरीका ढूंढे।
IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की बड़ी टेंशन हुई कम, तेज गेंदबाज दीपक चाहर फिर हुए फिट
वॉन ने क्रिकबज से कहा, ”टूर्नामेंट की शुरुआत में मार्क वुड ने उन्हें बोल्ड किया। उनके पैर हिले ही नहीं। वह छोटी गेंद का इंतजार कर रहे थे और ये ऊपर की तरफ आई, वह गेंद की लाइन में थे ही नहीं। मुझे लगता है कि पृथ्वी को रन की जरूरत है। वह सिर्फ रेपुटेशन पर नहीं खेल सकता। आपने अतीत में जो कुछ किया है, उसके बारे में सिर्फ दिखाते नहीं रह सकते, आपको रन बनाने होंगे। उसने खराब शुरुआत की है। मुझे नहीं लगता कि वह पावरप्ले के आगे खेला हो।”