former india pacer Zaheer Khan on Suryakumar Yadav sensational batting says Hold his bat from behind or hold his legs – सूर्यकुमार यादव की पारी पर जहीर खान का मजेदार कमेंट, बोले

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के बाद एक शो के दौरान सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की। सूर्यकुमार की बैंगलोर के खिलाफ पारी की हर कोई प्रशंसा कर रहा है लेकिन जहीर खान ने जो कहा है, उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सूर्यकुमार की बल्लेबाजी वास्तव में विपक्षी टीम के लिए सिरदर्द बन गई है। सूर्यकुमार की बैंगलोर के खिलाफ 83 रन की दमदार पारी देखने के बाद जहीर खान ने मजाक में कहा है कि विपक्षी टीम को सूर्यकुमार यादव का बल्ला पीछे से पकड़ना होगा या उनका पैर पकड़ना होगा।

आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन पिछले पांच मैचों में वह तीन फिफ्टी लगा चुके हैं, जोकि टीम के लिए राहत की खबर है। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने अपने आईपीएल करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। सूर्यकुमार ने 35 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के की मदद से मुंबई को जीत के करीब पहुंचाया। 

IPL 2023 में अब तक RCB ने खाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, दूसरे नंबर पर है ये टीम 

जहीर खान ने कहा, ”उन्हें पीछे से उसका बल्ला या पैर पकड़ना होगा। वह जिस तरह से बल्लेबाजी करता है। मुश्किल समय रहा था लेकिन वह अपनी लय हासिल कर चुका है। अच्छा और भी अच्छा हो गया है। ये गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर नहीं है। जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है, कोई भी फील्ड प्लेसमेंट मदद नहीं कर सकता। जब भी मैं उन्हें खेलते हुए देखता हूं, ऐसा लगता है कि गेंदबाज ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालने का प्रयास कर रहे हैं। एक तरफ 4 फील्डर होने के बाद भी सूर्यकमार उन्हें चौके मार रहा है और आप उसे रोक नहीं सके।”

सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा,” मैंने नेहल से कहा कि करारे शॉट जमाओ और खाली स्थानों पर शॉट खेलो। आप मैच में जैसा खेल खेलने का इरादा रखते हैं, आपका अभ्यास भी उसी पर आधारित होता है।” उन्होंने कहा,” मैं जानता हूं कि मुझे किस क्षेत्र में रन बनाने हैं। हम खुले में अभ्यास करते हैं। मैं अपने खेल को अच्छी तरह से जानता हूं। मैं कुछ हटकर नहीं करता हूं।” 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!