पियक्कड़ सम्मेलन बुलाएंगे JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. इधर जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें नेताजी सिवान में पियक्कड सम्मेलन कराने की बात कहते सुने जा रहे हैं. दसअरल, श्याम बहादुर सिंह शराबबंदी कानून में थोड़ी नरमी चाहते हैं और अपने ही अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं कि सरकार… तनी ढीला करी.. ईयर और बीयर…
सीवान जिले की बड़हरिया विधानसभा से जदयू के विधायक रहे श्याम बहादुर सिंह भले ही चुनाव हारने के कारण अब विधायक नहीं हैं. लेकिन चर्चे में वो आज भी रहते हैं. अपनी कमर हिलाकर डांस करने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्व विधायक शराबबंदी कानून में नरमी बरतने की वकालत कर रहे हैं.
कुछ लोगों से बातचीत कर रहे श्याम बहादुर सिंह सेल्फ सर्विस और होम सर्विस की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये कभी बंद नहीं हो सकता . श्याम बहादुर सिंह कहते हैं कि तनी ढीला करी.. ईयर और बीयर. यानी शराबबंदी कानून में ढिलाई की बात कर रहे हैं. बता रहे हैं कि अदालत भी सरकार को कह रही है. वहीं इस दौरान श्याम बहादुर सिंह कहते हैं कि सिवान के गांधी मैदान में पियक्कड सम्मेलन कराया जाएगा और पीने वाले और नहीं पीने वाले दोनों शामिल होंगे.
बता दें कि श्याम बहादुर सिंह सीवान जिले की बड़हरिया विधानसभा से जदयू के विधायक रहे. इस बार 2020 में हुए बिहार चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. श्याम बहादुर सिंह अपने डांस के लिए चर्चे में रहते हैं. मंच हो या कोई समारोह या फिर डिमांड करने पर यूं ही बीच सड़क पर कहीं भी, श्याम बहादुर सिंह कमर हिलाकर डांस करने से नहीं चूकते.