कोरोना से जंग हार गये जीरादेई के पूर्व विधायक राघव प्रसाद सिंह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान जिले के पचरुखी प्रखण्ड क्षेत्र के निवासी व जिरादेई के पुर्व विधायक स्व राघव प्रसाद सिंह कोरोना से जंग हार गए।ये लोक दल पार्टी से 1980-85 तक बिधायक रहे।जो क्षेत्र में काफी विकास किए।1985 डॉ त्रिभुवन नारायण सिंह से हार गए थे।यह कर्पुरी ठाकुर के कार्यकाल में लोक दल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।इनके साथ मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार,लालु प्रसाद यादव, रामविलास पासवान, रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे दिग्गज नेताओं सहित अन्य नेता कार्य कर चुके थे।ये स्व राजाराम चौधरी को 1980 में 2900 वोट से हराकर बिहार विधानसभा के सदस्य बने थे।जबकी 1985 में 9800 वोट से डा त्रिभुवन नारायण सिंह से हार गए थे। 2005 में ये जे डि विमेंस कॉलेज पटना से रिटायर हुए उसके बाद 2006 से पटना में ही रहकर उच्च न्यायालय में वकालत करने लगे थे।उस समय ये मुख्यमंत्री नितीश कुमार,लालु यादव,रामविलास पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा के समकक्ष कार्य कर चुके थे। उनके मृत्यु की खबर सुनते ही ग्रमीणों समेत उनके समर्थकों मे शोक की लहर दौड़ गई।रामबच्चन सिंह, उमेश सिंह पटेल,रमाकांत सिंह, पुर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, जय प्रकाश सिंह,भोला सिंह,अम्बालाल सिंह,टिंकू कुमार, फहद शेख,प्रेम कुशवाहा, विपेन्द्र राम ने बताया कि हमने एक ईमानदार और प्रखर गरीबों के मसीहा नेता को खो दिया।
यह भी पढ़े
कोरोना पॉजिटिव आसाराम ने खटखटाया राजस्थान हाई कोर्ट का दरवाजा, इलाज के लिए मांगी बेल
बक्सर में गंगा में बहती मिलीं 30 से ज्यादा लाशें, कोरोना से मौत के बाद फेंके गए शव?
दिल्ली किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आई युवती के साथ बलात्कार, बाद में कोरोना से मौत, केस दर्ज
जज के पिता से सम्बंधित मीडिया में छपी खबर तथ्य से परे- सचिव
छपरा DM की वैक्सीनेशन अपील को कर्मचारी ने किया था अनसुना, कोरोना से हुई मौत
पटना हाईकोर्ट पहुंचा छपरा एंबुलेंस विवाद, राजीव प्रताप रूडी और DM के खिलाफ FIR की मांग