जलालपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकिशोर राय नहीं रहे
# 1995 – 2000 तक बखूबी अपने कार्य का निर्वहन किया
# मृत्यु की सूचना मिलते ही क्षेत्र के शोक की लहर दौड़ गई
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, छपरा (बिहार):
सारण जिला के जलालपुर विधान सभा के पूर्व विधायक अभय राजकिशोर राय की मृत्यु बुधवार को हो गई। पूर्व विधायक स्व. राय लगभग 72 वर्ष के थे। सूत्रों के मुताबिक जलालपुर प्रखंड के नूरनगर रामपुर गांव के निवासी थे। जिन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले 20 वर्ष के उम्र से राजनीति की शुरुआत कर 45 वर्ष के उम्र में विधयक बने। कामरेड नागेंद्र राय ने बताया कि विधायक गरीबों के आवाज थे। गरीबों के बदौलत वे विधानसभा में जीत कर गये।विधायक के अंत्येष्टि विसर्जन सेमरिया घाट पर किया गया। मृत्यु की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। शोक व्यक्त करने वालों में भटकेशरी के मुखिया श्री राम राय,कामरेड नागेंद्र राय,पप्पू सिंह कुशवाहा, देवकुमार राय,पूर्व मुखिया राजेश राय,कामर्स यादव,विजय कुमार यादव, बद्री साह, सुरजमन प्रसाद, संतोष राय,मदन राय,राजद अध्यक्ष बबलू यादव,भिखारी राय,सुरेमन साह, दिलीप राय,मदन राय,राजकिशोर राय,रामनरेश यादव, चंदन कुमार राम,अयोध्या प्रसाद, कन्हैया राय,सुनील राय,शिवदयाल राय,रामरत्न राय सहित सैकड़ों अन्य थे।
यह भी पढ़े
कोरोना की वजह से बिहार में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, 15 दिनों बाद फैसला लेगा निर्वाचन आयोग
महागौरी स्वरूप माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
पगड़ी पहनकर दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
भारत में कोरोना से पति की गई जान, पत्नी ने चीन से वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई
तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
सीवान के वरिष्ठ चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन