मशरक में पूर्व मंत्री ने चलाया भाजपा की सदस्यता अभियान, गांवों का किया भ्रमण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह मशरख प्रखण्ड के कई पंचायतों में बैठक कर भाजपा के द्वारा देशव्यापी चलाये जा रहे सदस्यता अभियान से लोगों से जुड़ने का आग्रह किया। महाराणा प्रताप चौंक के पास वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,सुनिल सिंह, अखिलेश राम, रंजीत राम समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर डॉ सिंह के द्वारा सैकड़ो लोगों को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई गई।
डॉ सिंह ने आगे कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाता है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में बिहार में बीजेपी ने 1 करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन जिस तरह कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है उससे यह तय है कि हम लक्ष्य से बहुत आगे निकलेंगे और पूरे देश में बिहार सदस्य बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा और सारण जिला बिहार में अव्वल रहेगा । डॉ सिंह उपस्थित लोगों से कहा कि पहले खुद सदस्य बने फिर अपने परिवार के लोगों को उसके बाद आस – पड़ोस के लोगों को सदस्य बनाएं ।
भाजपा का सदस्यता अभियान केवल पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नही है बल्कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए मजबूत नींव रखना है । भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को सफल बना कर मोदी जी के हाथों को मजबूत कर रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन में मजबूती प्रदान करने की अपील की और घर-घर जाकर भाजपा का सदस्य बनाने का आग्रह किया और प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यों की विस्तार में चर्चा किया। डॉ सिंह ने आगे कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का कैबिनेट से मंजूरी मिलना मोदी सरकार के विकासशील सोच को दर्शाता है।
एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश की धन की बचत होगी। प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा बलों पर तनाव कम होगा और सरकारी नीतियों का समय पर कार्यान्वयन हो सकेगा । देश में लगातार चुनाव होने के कारण बार-बार आचार संहिता लगाना पड़ता है जिससे समय पर सरकारी योजनाएं पूरी नहीं हो पाती और विकास कार्य प्रभावित होता है। वन नेशन वन इलेक्शन पॉलिसी से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और विकास कार्य में तेजी आएगी।
यह भी पढ़े
सारे IPS का भाग्य एक जैसा नहीं,कैसे?
बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने क्यों दिया त्यागपत्र?