अमर शहीद सुधांशु सिंह के परिजनों से पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी मिलकर दिया सांत्वना

अमर शहीद सुधांशु सिंह के परिजनों से पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी मिलकर दिया सांत्वना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ऊँच विद्यालय सियरुआ में स्वीकृत स्टेडियम का नामकरण के लिए मंत्री को लिखा पत्र

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)


मिजोरम में ड्यूटी में कार्यरत सुधांशु सिंह को दिनांक 15 जुलाई को दुश्मनो ने गोली मार दिया था उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी ,पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी परिजनों से मुलाकात कर बताया कि उच्च विद्यालय सियरुआ पिपरा में स्वीकृत स्टेडियम निविदा प्रक्रिया के पूर्ण हो गया है । उस स्टेडियम का नामकरण शहीद सुधांशु सिंह के नाम से हो उसके लिए बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री आलोक रंजन झा से मैंने स्वयं बात किया उसके बाद उनके पिता को बात कराया उन्होंने ने भी यह आश्वासन दिया कि शहीद सुधांशु सिंह के नाम से हो ये प्रयास किया जाएगा । एवं विभागीय संबंधित पदाधिकारी से बातकर उनके परिजनों को जो भारत सरकार से मिलने वाला हर सुविधा मिले। श्री तिवारी ने बताया कि मेरा प्रयास रहेगा कि मैं शहीद सुधांशु सिंह के परिजनों से साथ हर वक़्त खड़ा रहूँगा । मौके पर विनय यादव मुखिया, रामनरेश सिंह,पशुराम सिंह, शिवबालक कुशवाहा, गणेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

 

 

भाजपा नेता राजीव उर्फ गप्पू सिंह अमर शहीद के दोनों मासूम पुत्रों को राजीव ग्लोबल स्कूल में निःशुल्क 12 वीं तक निशुल्क शिक्षा देने का किया घोषणा

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

मिजोरम के आइजोल में डयूटी के दौरान गोली लगने से हुई सिधवलिया थाने के पिपरा गाँव के सुशेन्द्र सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार सिंह उर्फ बिट्टू की मौत के बाद पूरे जिले से लोगो मे दया और शहादत के प्रति सहानुभूति दौड़ पड़ी है । वहीं, कइयों के शहीद बिट्टू के परिवार के प्रति हाँथ बढ़ने लगे हैं। प्रतिदिन सिधवलिया के पिपरा गाँव मे आकर लोग शहीद सुधांशु को श्रद्धांजलि देने से लेकर अपनी नम आंखों से परिजनों को सांत्वना देने का शिलशिला जारी है ।वहीं, सोमवार की देर शाम पिपरा गाँव मे अमर शहीद के घर आकर भाजपा नेता व गोपालगंज के सुप्रसिद्ध व्यवसायी राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह ने शहीद सुधांशु कुमार सिंह के माता पिता से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त किया तथा शहीद बिटटू सिंह की पत्नी प्रियंका देवी को सांत्वना दिया। भाजपा नेता राजीव उर्फ गप्पू सिंह अमर शहीद के दोनों मासूम पुत्रों को शशांक एवं प्रसून को देखकर अपने को रोक नही पाए और दोनों मासूमो को गले लगाकर उन्हें अपने राजीव ग्लोबल स्कूल में निःशुल्क 12 वीं तक शिक्षा देने की घोषणा कर दिया। जिसकी सराहना काफी लोगों ने किया। तदोपरांत शहीद सुधांशु कुमार सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलियां दी गई। श्रधांजलि देने वालों में राहुल सिंह, राजन सिंह, राजीव परासर, बलिंद्र, डॉ.प्रिंस, गोल्डन प्रताप सिंह, रवि कुमार, आशीष सहित दर्जनों ने श्रधांजलि दिया ।

 

यह भी पढ़े

*वाराणसी के काशी स्टेशन को ‘इंटर मॉडल स्टेशन’ बनाने की तैयारी, योजना को मूर्त रूप देने में जुटी सरकार*

क्या है पेगासस का जासूसी जाल, इस तरह लगाता है सेंध?

असामाजिक तत्व के भय से पीड़ित परिवार अस्पताल से नही जा रहे घर

भगवानपुर हाट की खबरें ः  बकरीद को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को थानाध्यक्ष ने  किया भ्रमण

Leave a Reply

error: Content is protected !!