पूर्व विधायक ने प्रशासन से की कमन्युटी किचेन सेंटर बढ़ाने की मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक रसोई केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में गरीबों, मजदूरों, निराश्रितों, नि:शक्त आदि जरुरतमंदों की संख्या ज्यादा है और लॉकडाउन लागू होने के बाद वे भोजन के लिए मुंहताज हो गये हैं। बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में बड़हरिया और पचरुखी दो जगहों पर ही कमन्युटी किचेन सेंटर खोला गया है,जो पर्याप्त नहीं है। इसलिए बड़हरिया प्रखंड के फखरुद्दीनपुर बाजार, चाड़ी बाजार, सदरपुर बाजार और पुरैना बाजार में कमन्युटी किचेन सेंटर खोला जाय। उसी प्रकार पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार, बरहनी बाजार, सहलौर बाजार, चौमुखा स्कूल, बड़कागांव बाजार ,ऊखई बाजार और हनुमान मोड़ पर सामुदायिक रसोई खोला जाय। उन्होंने कहा है कि इसके खुलने से समाज के बेसहारा लोगों को सहजता से भोजन मिलने लगेगा और कोई भूखे नहीं सोयेगा।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: 15वें वित्त आयोग से कितनी राशि खर्च कर मास्क एवं साबुन का हुआ वितरण
ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के मानसिक तनाव का बन सकता है कारण
ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के मानसिक तनाव का बन सकता है कारण