ग्रामीण चिकित्सकों के बीच पूर्व विधायक ने किया कोविड सुरक्षा किट का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण चिकित्सकों को पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कोविड सुरक्षा कीट का वितरण शनिवार को किया। सुरक्षा किट में ऑक्सीमीटर, हैंड सेनीटाइजर, मास्क, हैंड ग्लैब्स, थर्मल स्कैनर, पीपीई किट सहित अन्य आवश्यक सामग्री शामिल हैं। पूर्व विधायक ने ग्रामीण चिकित्सकों को सुरक्षा कीट सौंपने के बाद कहा कि ग्रामीण चिकित्सक गांवों में अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमण से जूझते हुए लोगों की जान बचा रहे हैं। उन्हें सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने से वे खुद का संक्रमण से बचाव तो करेंगे ही, अन्य मरीजों का भी बेहतर उपचार करेंगे। ग्रामीण चिकित्सकों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को पहली बार कोरोना काल में मरीजों का इलाज करने के लिए मानदेय निर्धारित की है। ग्रामीण चिकित्सक सरकारी सुविधा का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उनका समुचित इलाज करने की अपील की। मौके पर भाजपा तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामनरेश सिंह बसंत किशोर सिंह उर्फ चुन्नू अभिनव, आनंद ,शुभ नारायण सिंह, हैप्पी दुबे, प्रिंस कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
इलाकों में यास चक्रवात का व्यापक असर पड़ा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
यास चक्रवात से जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त-सिधवलिया प्रखंड के अंतर्गत इस पास के इलाकों में यास चक्रवात का व्यापक असर हुआ है । सुबह से ही रुक- रुक कर तो कभी तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है । तेज बारिश व तेज हवाओं के चलते प्रखंड में बिजली की आपूर्ति चरमरा गई है। प्रखंड के गंडक नदी के आसपास के निचले इलाकों में बसे लोगों को स्थानीय प्रशासन के द्वारा एलर्ट कर दिया गया है। तेज हवाओं के साथ -साथ बारिश एवं ब्रजपात के लिए भी प्रशासन ने 30 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं लगातार बारिश होने के कारण टीकाकरण की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। लोगों का जनजीवन इस यास चक्रवात के कारण प्रभावित हुआ है। सभी लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं ।किसानों को अपनी खेती के प्रति चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। दलहन में मूंग की खेती-बाड़ी तथा सब्जियां जलजमाव के कारण बर्बाद होने की कगार पर है ।प्रखंड के सभी हाट बाजार में पानी के कारण चलना फिरना मुहाल हो गया है ।सब्जी दुकानदार से लेकर किराना दुकानों पर लोगों का आना जाना भी मुश्किल हो गया है ।जलजमाव के कारण आमजन अपने-अपने घरों में रहकर जैसे-तैसे लोग जीवन जीने को मजबूर है ।यास चक्रवात के कारण प्रकृति का प्रकोप से लॉकडाउन का शत- प्रतिशत पालन करना आम लोगों की मजबूरी हो गई है।
करसघाट पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर कुँवर की नौंवी पुण्यतिथि मनायी गयी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया । प्रखंड के करसघाट पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर कुँवर की नौंवी पुण्यतिथि वर्त्तमान मुखिया उमरावती कुँवर के आवास पर मनाई गई । इस अवसर पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगो ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके पुत्र पूर्व सैनिक मुन्ना कुँवर ने कहा कि पिताजी के अधूरे सपनो को माताजी ने पूरा करने का काम किया है और अब मैं उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलकर पंचायत की सेवा करूँगा.इस अवसर पर मुखिया उमरावती कुँवर,पंकज गुप्ता,प्रिंस सिंह,डुग्गी पांडेय,सुदर्शन प्रसाद,डॉ अभिषेक कुँवर सहित दर्जनों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पण किया।
यह भी पढ़े
दबंग अपराधी ने मां को मारी गोली,बेटे पर किया चाकुओं से प्रहार,मां पटना रेफर
सांसद ने किया सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत
वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला असर—डॉ अनुराधा
1 जुन को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने की तैयारी में जुटा ब्रह्मण समाज
टेम्पू और स्कार्पियो में हुई टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनियापुर राजद विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई
पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर