पूर्व विधायक ने बड़कागांव में टाटा मोटर्स के वर्कशॉप का किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
सीवान जिले के पचरूखी प्रखंड के बड़का गांव में एनएच 227A के किनारे टाटा मोटर्वस के वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ।
वर्कशॉप का उद्घाटन बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह और इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर रेशम लाल चार्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि एनएच 227 ए पर टाटा मोटर्स का सर्विस सेंटर नहीं था‚ यह मार्ग आने वाले दिनों में फोर लेन होने वाला है वाहन चालकों को काफी सहुलियत मिलेगी।
इस मौके पर आए अतिथियों को समाजसेवी अक्षय सिंह और श्रीराम सिंह ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित और बुके देकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़े
सड़क पर जल जमाव होने से स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
मशरक की खबरें ः कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ
रेल ट्रैक पर सिक्का रख कर रोक देते थे ट्रेन, बिहार में फिल्मों की तरह शराब की स्मगलिंग
छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण‚ अपराधियों ने कार्यालय से घसीटते हुए स्कॉर्पियो में बैठाया
दरौली पुलिस ने एक साथ पांच हथियार के साथ पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
देवताओं से ज्यादा सुख कथा सुनने और सुनाने वाले को मिलता है ः बाल आनंद जी महाराज