पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया,बरौली तथा बैकुंठपुर के विभिन्न पंचायतों एवं गांव में जलजमाव से निराकरण को लेकर जदयू के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि बरौली प्रखंड के सलेमपुर,सदौंवा,हसनपुर ,मोगली बिरैचा,बतरदेह, सिधवलिया प्रखंड के बखरौर,बुधसी,अमरपुरा जलालपुर,हरपुर टेंगराही जैसे अन्य गांव एवं बैकुंठपुर प्रखंड के खोरमपुर वृत, खोरमपुर खुर्द,परसौनी,परड़िया निजात,बसंत छपरा,मान टेंगराहीं,सिरसा मानपुर,चिऊंटाहां,रेवतीथ,हकाम,गम्हारी, बांसघाट मंसुरिया सहित कई गांव में साल के आठ महिने खेतों में पानी का ठहराव रहता है, जिससे किसान अपने खेत की जुताई एवं फसल की खेती नहीं कर पाते हैं l
सारण – चंपारण के किसानों की आमदनी एवं खर्च का एकमात्र साधन खेती और गन्ना है,मगर बरसात के कारण खेत में जलजमाव से उनकी आमदनी ठप हो जाती है,जलजमाव की निकासी नहीं होने से उनकी जमीन पर कोई काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मुख्य सचिव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला अधिकारी के अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी,
जिसमें जल संसाधन विभाग,कृषि विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग ,गन्ना उधोग विभाग को शामिल किया गया था,,इस विभाग को संयुक्त सर्वेक्षण कर के डीपीआर तैयार कर जल संसाधन विभाग को देना था और जल संसाधन विभाग को इसपर कार्य करना था,पर अभी तक इसपर कोई सार्थक पहल नहीं की गई है। इससे संबंधित विभाग के साथ संयुक्त बैठक कर शीघ्र हीं जलजमाव से निराकरण के लिए टीम का गठन कर प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कराकर इसके निराकरण की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
यह भी पढ़े
50 हजार की लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
बैंक की रेकी करते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
10 फरवरी को कौशल रोजगार निगम तथा एचसीवीपी मुख्यालय पंचकूला का किया जाएगा घेराव : आर के नागर
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस को मिली कामयाबी