पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री स्व. कृष्ण कांत बाबू की 27 वी पुण्यतिथि मनाई गई  

पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री स्व. कृष्ण कांत बाबू की 27 वी पुण्यतिथि मनाई गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  देवेन्‍द्र तिवारी, गोरेयाकोठी/बसंतपुर,सीवान (बिहार):

सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्‍यालय स्थित नारायण महाविधालय में शुक्रवार को पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री स्व . कृष्ण कांत बाबू की 27 पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गयी । जहाँ उनके पौत्र और गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक  देवेश कान्त सिह ने उनके आदम – कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नम आँखो से अपनी श्रधांजलि निवेदित की ।

श्री सिह ने कहाँ कि पूज्य बाबाजी के आशीर्वाद से आज हम विधायक हैं आज उनके प्रति ह्रदय की गहराइयों से सच्ची श्रद्धाजलि यही होगी कि मैं उनके दिए हुए मार्गदर्शन व पद चिन्हो पर चले । उनके जैसे महामानव,महान बिभूति इस धरती पर विरले ही आते हैं और आते है तो अपनी सर्वस्व जीवन मातृभूमि की सेवा, समाजिक सरोकार और जनमानस को समर्पित कर देते है ।

आज भी बिहार व झारखंड की धरती पर उनकी कृतित्व, आपकी यादें को जागृत करते हुए अपनी जीवंत छटा बिखर रही हैं l विकास के क्षेत्र में उनका कार्य अनुकरणीय हैं शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान एवं कार्य अविस्मरणीय हैं।

श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर पांडेय , ठाकुर सिह,राजीव रंजन पांडेय ,विनय गिरी ,सोनू सिह,रमेश सिह, अंकज सिह,मनोज मिश्रा,प्रो.उमाशंकर पासवान,प्रो.देवकृति पाल,प्रो. अविनाश कुमार,प्रो.विधानंद कुमार,प्रो.मनोज कुमार,प्रो.अवधेश प्रसाद,प्रो.कुमार राज चितरंजन,प्रो.अरुण कुमार,प्रो.खुर्शीद आलम,प्रो.अब्दुल बारी,रविंद्र प्रकाश,राजेश कुमार ,भृगुनाथ प्रसाद,गोरख गिरी,नन्हे सिह,चंद्रमा यादव,हरेंद्र सिह,मैनेजर प्रसाद,हृदयानंद सिह,अर्जन पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

सीवान के वरिष्‍ठ पत्रकार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने किया सम्‍मानित

जीरादेई के आपूर्ति निरीक्षक को मिला अतरिक्त प्रभार  

भरतपुरा के मजदूर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

हरनाथपुर की लाडली मैट्रिक की परीक्षा में लायी 439 अंक

जी बी नगर के नथनपुरा में ट्रक व वैगेन आर की टक्कर,साईकिल सवार की र्ददनाक मौत

बिहार के सीवान में मैट्रिक का रिजल्ट देख एक फंदे से झूली, दूसरी की हार्ट अटैक से गई जान, मुंगेर में 5 की बिगड़ी तबीयत.

Leave a Reply

error: Content is protected !!