औरंगाबाद में अपराधों को लेकर भड़के पूर्व सांसद
एसपी से मुलाकात कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
7 दिनों में कार्रवाई का मिला आश्वासन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
औरंगाबाद में लगातार हो रहे अपराधों पर लगाम कसने के लिए पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने बुधवार को एसपी अंब्रिश राहुल से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सांसद ने एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मैं मंगलवार को ओबरा प्रखंड क्षेत्र बेल गांव गया था, जहां बीते दिनों उसी गांव के रहने वाले जगलाल साव के बेटे प्रिंस कुमार की हत्या कर दी गई थी।
हिंसक मारपीट के दौरान प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे मगध मेडिकल अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।पूर्व सांसद ने कहा कि प्रशासन की सुस्ती से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। मैं सरकार में हूं, जो कार्य विपक्ष को करना चाहिए, उसे आज मुझे करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रिंस की हत्या में शामिल लोग दारू माफिया हैं। पुलिस की मिली भगत से शराब का कारोबार करते हैं।
पूर्व सांसद बोले- एक सप्ताह में कार्रवाई का मिला है आश्वासन,पूर्व सांसद ने कहा कि इस घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है। पहले के विवाद को लेकर एक साथ कई लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया था। पूर्व सांसद ने कहा कि आज पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है, दोषियों के खिलाफ़ एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन मिला है। मुझे पुलिस अधीक्षक पर भरोसा है, वे दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करेंगे।
अपराधियों ने हाल में इन घटनाओं को दिया अंजाम13 जनवरी को बारूण थाना क्षेत्र के मितराज गांव समीप पटना कैनाल नहर के पास रोहतास जिला के शिव सागर थाना क्षेत्र के मोर सराय निवासी अनिल सिंह (ग्रामीण चिकित्सक) को हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।12 जनवरी को मदनपुर थाना के कुशहा मोड़ के बस का किराया नही देने एवं बस नही रोकने के विवाद में युवकों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के ही सढईल गांव निवासी मंजय सिंह की हत्या पीट-पीट कर दी थी।
इस मामले में मदनपुर पुलिस ने मंगलवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।10 जनवरी को ओबरा के लसड़ा मोड़ के पास लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।5 जनवरी को हसपुरा के धमनी गांव में विवाहिता की हत्या, जम्होर के जगदीशपुर गांव में ननिहाल गए एक युवक की हत्या, कुटुंबा के बेदौलिया गांव में विधवा महिला की गला दबाकर हत्या के अलावा जम्होर के रघुनाथपुर गांव में सनकी पति की ओर से पत्नी की टांगी से कटकर हत्या का मामला सामने आ चुका है।
यह भी पढ़े
अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध
बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर
जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित
हिन्दू आचार संहिता का पालन करें सभी हिन्दू – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए कुंभ में सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू
क्या सीवान में माई समीकरण ध्वस्त हो जाएगा?