पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का सीवान में हो रहा है निकाह, शिरकत करने पहुंचे तेजस्वी यादव.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान के दिवंगत पूर्व सासंद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब का निकाह सोमवार की शाम में हो रहा है। निकाह सिवान के तेलहट्टा स्थित सेराजलूम मदरसा में हो रहा है। आयोजन को लेकर शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर में उनके आवास की भव्य सजावट की गई है। निकाह में राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा अब्दुल बारी सिद्दीकी पहुंचे हैं। कई अन्य राजनेता भी समारोह में शामिल हो रहे हैं। आगे 15 नवंबर को ओसामा की बहन हेरा शहाब का निकाह भी तय है।
सिवान में होने जा रहा है निकाह, दुल्हन की विदाई 13 को
पूर्व सासंद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब का निकाह सिवान के तेलहट्टा स्थित सेराजलूम मदरसा में हो रहा है। इसके पूर्व रविवार की रात मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। आगे निकाह में स्वजन व करीबी मित्र व रिश्तेदार हीं शामिल होंगे। इसके बाद 13 अक्टूबर को ओसामा दुल्हन को जीरादेई के चांदपाली स्थित आफताब आलम के घर से अपने घर ले जाएंगे।
एएमयू से एमबीबीएस हैं दुल्हन आयशा
बता दें कि ओसामा का निकाह पेशे से चिकित्सक आयशा से हो रहा है। आयशा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से एमबीबीएस हैं। जबकि, ओसामा ने वकालत की पढ़ाई की है। यह निकाह मो. शहाबुद्दीन ने अपने जीवन काल में तय किया था।
समारोह में शामिल हो रहे तेजस्वी यादव
ओसामा के निकाह में कौन लोग शामिल हो रहे हैं और किसे आमंत्रित किया गया है, इसकी जानकारी केवल परिवार के करीबी लोगों को हीं थी। जिला प्रशासन द्वारा भी बड़े नेताओं के आगमन को लेकर गोपनीयता बरती। हालांकि, निकाह में तेजस्वी यादव व अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित आरजेडी के कई बड़े नेता शामिल दिख रहे हैं।
शहाबुद्दीन का एक मई को हुआ था निधन
बताते चलें कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का इंतकाल बीते एक मई को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज के क्रम में हो गया था। उनको दिल्ली में ही दफन किया गया। इसके बाद परिवार में यह पहली खुशी की घटना है।
15 नवंबर को बेटी हेरा का भी निकाह
ओसामा के निकाह के बाद शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब की शादी 15 नवंबर को मोतिहारी के जमींदार सैयद इफ्तेखार अहमद के पुत्र व डाक्टर शादमान से होने जा रही है। हेरा शहाब का निकाह को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसमें 50 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें कई बड़े नेतागण भी शिरकत करेंगे।
- यह भी पढ़े……
- सरपंच के चचिया ससुर का गला काट उतारा मौत के घाट
- एटीएम फ्राड से बचने के लिए क्या करें
- कश्मीर में हुई हत्या को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन
- बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने एक बार फिर उद्योग और कारोबार जगत के लोगों को बिहार आने का न्योता दिया