महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह साक्ष्य के अभाव में बरी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
छपरा के विशेष मजिस्ट्रेट एमपी, एमएलए, एमएलसी सह एसीजेएम प्रथम रणधीर कुमार ने महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। बीडीओ राजेश्वर प्रसाद ने 16 अप्रैल 2014 को भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में बीडीओ ने कहा था कि 12 अप्रैल 2014 को सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जिला स्कूल के बोर्डिंग मैदान में आमसभा में भाषण के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं साक्ष्य के अभाव में सोनपुर के राजद विधायक रामानुज राय सहित चार लोगों को बरी कर दिया।
यह भी पढ़े
नौतन के बंद घरों से चोरों ने उड़ाई 20 लाख से अधिक की संपत्ति
गोपालगंज: पचास हजार के नामी कुख्यात बदमाश मुन्ना मिश्रा यूपी के बलिया से AK-47 के साथ गिरफ्तार
कोविड टीकाकरण में अनिता दे रहीं हैं महत्वपूर्ण योगदान